IND vs AUS: सिराज बनते हार के सबसे बड़े गुनहगार... बाल-बाल बचा भारत, गावस्कर ने भी लगाई क्लास
Advertisement
trendingNow12563080

IND vs AUS: सिराज बनते हार के सबसे बड़े गुनहगार... बाल-बाल बचा भारत, गावस्कर ने भी लगाई क्लास

India vs Australia 3rd Test: टीम इंडिया गाबा टेस्ट के तीसरे दिन हार को हराने में लगी हुई थी. ऑस्ट्रेलिया से फॉलोआन बचाने के लिए भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन इस बीच मोहम्मद सिराज हार के सबसे बड़े गुनेहगार साबित हो सकते थे. लेकिन किस्मत के साथ से भारत बाल-बाल बचा.

 

Ravindra Jadeja and Mohammed Siraj

Ind vs Aus 3rd Test: टीम इंडिया गाबा टेस्ट के तीसरे दिन हार को हराने में लगी हुई थी. ऑस्ट्रेलिया से फॉलोआन बचाने के लिए भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. आखिरी विकेट पर आकाश दीप के एक चौके ने मैच में जान डाल दी और राहुल-जडेजा की पारियां सफल हुईं. लेकिन इस बीच मोहम्मद सिराज हार के सबसे बड़े गुनेहगार साबित हो सकते थे. लेकिन किस्मत के साथ से भारत बाल-बाल बचा. दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी उनकी एक गलती पर क्लास लगा दी है. 

सिराज ने कहां कर दी थी मिस्टेक

445 रन के पहाड़नुमा स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की हालत शुरू से पतली नजर आई. भारतीय टीम की बल्लेबाजी नाजुक दिखी. न कोहली का जादू दिखा और इस बार पंत भी गाबा में फेल हो गए. जिसके बाद पूरी उम्मीद पुछल्ले बल्लेबाजों पर थी. हालांकि, केएल राहुल ने 84 रन की बेहतरीन पारी खेली और उन्हें रवींद्र जडेजा (77) का साथ मिला. जब सभी की सांसे अटकी थी इस बीच सिराज और जडेजा की बीच गलतफहमी हुई. 62वें ओवर में हुई जब जडेजा ने चौथी गेंद पर सिंगल लिया और सिराज को स्ट्राइक दी. अगली ही बॉल पर सिराज भी सिंगल के लिए दौड़ पड़े, जिसका एहसास जड्डू को नहीं था. हालांकि, डायरेक्ट हिट नहीं हुआ और एक विकेट बच गया. जडेजा इससे नाखुश थे.

क्या बोले गावस्कर?

दिग्गज सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए सिराज की गलती पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'अभी भी क्रीज के बीच में वे बातचीत कर रहे हैं. सिराज बातचीत कर रहे हैं, यहां क्या हो रहा है? ओवर में एक गेंद बची है, आपको बस टिके रहना है. क्रिकेट के प्रति कुछ जागरूकता होनी चाहिए. आप नंबर 9 बल्लेबाज हैं. आपको टीम के बारे में सोचना होगा. आप जोखिम भरे सिंगल लेने के बारे में नहीं सोच सकते.'

ये भी पढ़ें.. पृथ्वी शॉ ही नहीं... संजू सैमसन केरल से क्यों हो गए ड्रॉप? टीम अनाउंसमेंट से हिला सोशल मीडिया

आकाश दीप ने जगा दी उम्मीद

टीम इंडिया की तरफ से आखिरी जोड़ी ने मैच में रोमांच भर दिया. भारत के पास आखिरी विकेट था और टीम को फॉलोआन बचाने के लिए 30 रन की दरकार थी. लेकिन आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के बीच शानदार पार्टनरशिप हुई और मैच को हारने के बजाय ड्रॉ की ओर मोड़ दिया. चौथे दिन के अंत तक दोनों स्टार नाबाद रहे. अब आखिरी दिन देखना दिलचस्प होगा कि फैसला क्या आता है.

Trending news