IND vs AUS 4th Test Rain Chances: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. तीन मैचों के बाद 1-1 से बराबरी पर खड़ी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा. पिछले टेस्ट की ही तरह भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे यह मुकाबला शुरू होगा. मैच कई नजरियों से अहम है. अगर भारत यह टेस्ट हारता है तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने का उसका रास्ता कठिन हो जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया को अन्य टीमों के मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. साथ ही एक दशक के बाद ऐसा होगा, जब ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीतने के काफी करीब होगा. वहीं, अगर भारत को चौथे टेस्ट में जीत मिलती है तो वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने में कामयाब हो जाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं इस मुकाबले के हर दिन मौसम का क्या रोल रहेगा. क्या बारिश पिछले मैच की तरह यहां भी विलेन बनेगी?


मेलबर्न में भारत का रिकॉर्ड


भारत का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रिकॉर्ड की बात करें तो उसने 14 में से 4 टेस्ट जीते हैं और 8 में उसे हार मिली है. फोकस विराट कोहली पर रहेगा, जिनके पास एमसीजी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका है. कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक बनाया, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला शांत हो गया. उन्हें रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा. दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह ने तीन मैचों में 21 विकेट लेकर गेंदबाजी विभाग में जिम्मेदारी का भार उठाया है. उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद मेलबर्न में भी होगी.


मौसम का अपडेट


बात करें इस मुकाबले के दौरान दौरान बारिश की संभावना की तो पहले दिन मौसम साफ़ रहने की संभावना है. वहीं, तीसरे दिन बारिश की 24 प्रतिशत संभावना है, जो मुकाबले के सभी पांच दिनों में सबसे अधिक है. हालांकि, मैच के दौरान पूरे समय बादल छाए रहेंगे. इस बात की उम्मीद कम है कि टेस्ट मैच में बारिश बहुत जायदा होगी. पहले दिन मौसम गर्म रहने की उम्मीद है और तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. दूसरे दिन से खेल के लिए मौसम बहुत ठंडा हो जाएगा. पहले दिन आर्द्रता 20 डिग्री के आसपास रहेगी, जिसके बाद यह 40 और 50 डिग्री के बीच हो जाएगी.


भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.


ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 का किया ऐलान: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.