India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान रिकी पोंटिंग अगले साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के बहुप्रतीक्षित भारत दौरे से पहले स्टीव स्मिथ की लचर फॉर्म को लेकर चिंतित हैं, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि यह स्टार बल्लेबाज जल्द ही बड़े स्कोर बनाने लग जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत दौरे से पहले थर-थर कांप रहे पोंटिंग


रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि स्टीव स्मिथ की तकनीक में कुछ भी गड़बड़ नहीं है, लेकिन विपक्षी टीमों ने उनकी प्रवाहमय बल्लेबाजी पर अंकुश लगाने के तरीके खोज लिए हैं.


स्मिथ की फॉर्म अभी लचर


पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘इसे वर्णन करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि स्मिथ की फॉर्म अभी लचर है. उन्होंने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है और बड़े स्कोर बनाए हैं. उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में चार, पांच या छह शतक लगाए हैं लेकिन पिछले दो वर्षों से वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.’


तकनीक में बहुत बदलाव करने की जरूरत


पोंटिंग ने कहा, ‘मैंने उनके खेल को बेहद करीब से देखा है और मुझे नहीं लगता कि तकनीक के तौर पर उनमें कोई खामी है. मुझे नहीं लगता कि उनकी तकनीक में बहुत बदलाव करने की जरूरत है.’


आक्रामक रवैया अपनाकर उन्हें आउट करने का तरीका ढूंढ लिया


पोंटिंग ने कहा, ‘हो सकता है कि विरोधी टीमों ने उन पर अंकुश लगाने का तरीका ढूंढ लिया हो या फिर उन्होंने उनके खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाकर उन्हें आउट करने का तरीका ढूंढ लिया है.’


अगले साल भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया टीम


ऑस्ट्रेलिया को अगले साल फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आना है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2022-2023 के चक्र का हिस्सा होगी. टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी.


स्मिथ एशेज सीरीज के बाद केवल दो शतक ही लगा पाए


इन महत्वपूर्ण सीरीज के लिए स्मिथ की फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम होगी जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की कवायद में लगा है. स्मिथ इंग्लैंड में 2019 में खेली गई एशेज सीरीज के बाद टेस्ट मैचों में केवल दो शतक ही लगा पाए हैं.


स्मिथ ने इस महीने के शुरू में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 145 रन की पारी खेली थी जो पिछले साल के शुरू में भारत के खिलाफ लगाए गए शतक के बाद उनका पहला सैकड़ा था. पोंटिंग ने कहा, ‘लेकिन जितना मैं स्टीव को जानता हूं और जिस तरह से वह तैयारी करता है, मुझे नहीं लगता कि उसको फॉर्म में लौटने और बड़े स्कोर बनाने में ज्यादा समय लगेगा.’


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


(With PTI Inputs)