India vs Australia: चोटिल David Warner बाहर, इस दिग्गज को भी मिला आराम
डेविड वॉर्नर 29 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में फील्डिंग के दौरान चोट के शिकार हो गए थे, वो अब सीमित ओवर की सीरीज के एक भी मुकाबले में शामिल नहीं होंगे.
सिडनी: शानदार फॉर्म में चल रहे आस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) दूसरे वनडे के दौरान लगी ग्रोइन चोट (Groin Injury) के कारण भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के बचे हुए मैचों में नहीं खेलेंगे जबकि टॉप तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम दिया गया है.
पहले 2 वनडे में 69 और 83 रन की पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner) रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में फील्डिंग के दौरान खुद को चोटिल करा बैठे जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 51 रन से जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली.
यह भी पढ़ें- Team India का फैन Australian हसीना के आगे हुआ 'Clean Bowled', देखें Viral Video
ये विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करने के लिए घर लौट चुके हैं और 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट के लिए फिटनेस हासिल करने की कोशिश में जुटा है. कोच जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कहा, ‘पैट और डेवी टेस्ट सीरीज के लिए हमारी योजना में काफी अहम है.’
उन्होंने कहा, ‘डेवी अपने रिहैबिलिटेशन पर काम करेंगे और जहां तक पैट की बात है तो हमारे सभी खिलाड़ियों को इस गर्मियों के चुनौतीपूर्ण सीजन में शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखना अहम है.’
उन्होंने कहा, ‘दोनों के लिए प्राथमिकता हाल के सालों में हमने जो सीरीज खेली हैं, उनमें सबसे बड़ी और अहम घरेलू टेस्ट सीरीज से एक के लिए पूरी तरह से तैयार होना है, खासकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट दांव पर लगे हैं.’ बाएं हाथ के बल्लेबाज डार्सी शार्ट को ऑस्ट्रेलिया की सफेद गेंद की टीम में वार्नर के स्थान पर चुना गया है जो बिग बैश लीग में 2 सीरीज में टॉप रन स्कोरर थे.
आल राउंडर मार्कस स्टोइनिस टीम में बरकरार रहेंगे जो पहले वनडे में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरा वनडे नहीं खेल पाए थे. लेकिन ऑलराउंडर मिशेल मार्श भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच रविवार से शुरू हो रहे प्रैक्टिस मैच में नहीं खेलेंगे जो आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे. वो टखने की चोट का रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे और ए टीम में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.
(इनपुट-भाषा)