नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैच की वनडे सीरीज में खेलने जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 1.30 बजे से खेला जाएगा. बेंगलुरु में टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेलकर टीम इंडिया हैदराबाद पहुंच चुकी है. इस दौरान क्रिकेट की दुनिया के सितारों से मिलने उनके हजारों प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में भारतीय टीम के क्रिकेटर्स बड़े उत्साहपूर्वक अपने फैंस के साथ  फोटो क्लिक कराते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक फैन गर्ल भी भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के गले लग गई. धोनी ने भी बड़ी आत्मीयता के साथ उसे गले लगाया.

यह भी पढ़ें: INDvsAUS: एमएस धोनी को हैदराबाद वनडे मैच से पहले चोट लगी

37 साल के एमएस धोनी 338 वनडे मैच खेल चुके हैं. वे दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर कप्तान हैं. उन्होंने भारत को दो विश्व कप जिताए हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 10415 रन बनाए हैं और 430 शिकार (कैच/स्टंपिंग) किए हैं. 



INDvsAUS: एमएस धोनी आज टी20 करियर का आखिरी मैच खेलने उतरेंगे!
मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया से भारत टी20 सीरीज 2-0 से हार चुका है. अब दोनों देशों की टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज 2 मार्च से शुरू होने जा रही है. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा. इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेला जाना है. वर्ल्ड कप 2019 से पहले भारत की यह आखिरी सीमित ओवरों की सीरीज है.



वनडे टीम इस प्रकार है:-  


भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अम्बाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा.


ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शार्ट, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कारे, पीटर हैंड्सकोंब, एशटन टर्नर, एडम जम्पा, जेसन बेहरेनडोर्फ, जाय रिचर्डसन, पैट कमिंस, एंड्रयू टाई, नाथन कूल्टर नाइल, नाथन लियोन.