Playing 11, IND vs AUS 1st ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 22 सितंबर को सीरीज का पहला वनडे खेला जाना है. ये मुकाबला मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में होगा जिसके लिए तमाम तैयारियां हो चुकी हैं. इस बीच 2 खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल पाई है. बता दें कि शुरुआती 2 मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस


भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) का आगाज होगा. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेंगे. इस तरह सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्ट‍िस के तौर पर देखा जा रहा है. एक बात और है कि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में हरा देती है तो आईसीसी रैंकिंग में भी नंबर-1 बन जाएगी. 


ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर


मोहाली में होने वाले सीरीज के पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में 2 धाकड़ खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल पाई है. ये हैं- मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी संभाल रहे पेसर पैट कमिंस (Pat Cummins) को उम्मीद थी कि वे बाद में सीरीज में शामिल हो जाएंगे. पैट कमिंस ने मोहाली वनडे से पहले पुष्टि कर दी कि मैक्सवेल को आराम दिया जाएगा और मिचेल स्टार्क भी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि स्टार्क और मैक्सवेल के अलावा कप्तान कम‍िंस चोट के बाद भारतीय दौरे पर वापसी कर रहे हैं. तीनों ही खिलाड़ी हाल में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं थे.


इस ओपनर को मिली जगह


भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. 18 सदस्यीय टीम में ट्रेविस हेड नहीं है. हेड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे के दौरान बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. हेड की जगह ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को स्क्वॉड में जगह मिली है. 


वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मैथ्यू शॉर्ट, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, एडम जाम्पा.