Ind vs Aus 4th Test Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में की पिच पर सभी की नजर रहने वाली है.  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस्तेमाल की जाने वाली पिच पर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम का विकेट पहले तीन टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिचों की तुलना में सबसे सपाट नजर आता है और यहां गेंद शुरू से ही टर्न नहीं लेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टीव स्मिथ ने दिया ये बड़ा बयान 


ऑस्ट्रेलिया अभी चार मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले यहां सीरीज बराबर कराकर भारत पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगा. स्मिथ ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पत्रकारों से कहा, 'अभी तक हमने जो चार विकेट देखे हैं उनमें यह संभवत: पहले दिन के लिए सबसे सपाट विकेट लगता है.' स्मिथ को हालांकि उम्मीद है कि तेज गर्मी यह सुनिश्चित करेगी कि मैच आगे बढ़ने के साथ पिच में दरार पड़ेंगी, जिससे टर्न मिलेगा. उन्होंने कहा, 'अभी यहां का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस है. यहां काफी गर्मी है. ऐसा लगता है की मैच आगे बढ़ने के साथ पिच सूखती जाएगी. एक मैदान कर्मी ने कहा कि वह आज फिर से इस पर पानी डाल सकते हैं.'


अहमदाबाद की पिच सबसे अलग


स्टीव स्मिथ ने आगे कहा, 'हमें अभी इंतजार करना होगा लेकिन मैच से एक दिन पहले पिच जैसी नजर आती है वह निश्चित तौर पर वैसी नहीं है जैसा हमने अभी तक पहले दिन की पिच देखी है.' स्मिथ ने कहा कि नागपुर में 400 रन का स्कोर खड़ा करना बेहद मुश्किल था लेकिन मोटेरा में ऐसा करना आसान हो सकता है. उन्होंने कहा, ''हमें जैसी परिस्थितियां मिलेंगी हमें उनके अनुसार खेलना होगा. निश्चित तौर पर इस सीरीज में अभी तक बड़े स्कोर नहीं बने हैं. भारत ने पहले टेस्ट मैच में 400 रन का स्कोर खड़ा किया था और रोहित ने शतक लगाया था. तब 400 का स्कोर बहुत बड़ा साबित हो गया था.'


आखिरी मैच के लिए टीम इंडिया


रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.


आखिरी मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम


स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुहनेमैन, मार्नुस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मरफी, मैथ्यू रेनशॉ, , मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे