India vs Australia Playing Prediction: 23 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला ,मैच खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का सोमवार रात को ऐलान भी कर दिया गया है. इस स्क्वॉड में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हार्दिक पांड्या फिलहाल टखने की चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्हें इस सीरीज से आराम दिया गया है, उनके अलावा कई सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है. हार्दिक पांड्या की जगह टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज को सूर्यकुमार यादव को टी20 की कप्तानी दी गई है. इन सबके आइए समझते हैं कि पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
दरअसल, सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि इस सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू हो रही पांच मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ मेजबान टीम के उपकप्तान होंगे. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार. अब इन्हीं खिलाड़ियों में से प्लेइंग इलेवन को चुनना होगा.


क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर) , यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा. हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने बाकी के तीन विकल्प आवेश खान, मुकेश कुमार और जितेश शर्मा भी मौजूद होंगे


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच - 23 नवंबर, शाम 7.00 बजे, विशाखापत्तनम
दूसरा टी20 मैच - 26 नवंबर, शाम 7.00 बजे, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20 मैच - 28 नवंबर, शाम 7.00 बजे, गुवाहाटी 
चौथा टी20 मैच - 1 दिसंबर, शाम 7.00 बजे, नागपुर 
पांचवां टी20 मैच - 3 दिसंबर, शाम 7.00 बजे, हैदराबाद