नई दिल्ली: रांची में खेले गए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी बुरी तरह ध्वस्त हो गई. बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक के बाद एक पवेलियन लौटते रहे. टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा योगदान अगर भारतीय गेंदबाजों ने दिया तो वहीं फील्डरों ने भी भारत को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कंगारू एक समय में अच्छी पोजीशन में चल रहे थे. उनके 73 रन पर तीन विकेट गिरे थे लेकिन 114 रन तक आते आते 8 कंगारू विकेट गवा चुकें थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: INDvsAUS T-20 : पहले टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया


बारिश के चलते जब खेल रुका तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 18.4 ओवर में 118 रन था. आखिरी विकेट के रूप में डेन क्रिश्चियन आउट हुए. उन्हें विराट कोहली ने रन आउट किया. 18वें ओवर की पहली गेंद भुवनेश्वर कुमार ने डेन क्रिश्चियन को की. ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई इस बॉल को लॉन्ग ऑन की ओर खेला गया. उन्होंने एक रन लेकर दूसरा रन चुराने की कोशिश की, लेकिन लॉन्ग ऑन पर खड़े विराट कोहली ने गोली की रफ्तार से यानी बुलेट थ्रो किया और बोल सीधी स्टंप पर लगी. धोनी ने तुरंत अपील की और अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर की ओर भेज दिया. नतीजा आया तो डेन क्रिश्चियन आउट थे.



बता दें कि बारिश से प्रभावित पहले टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई ने 18.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए. इसके बाद आई बारिश के चलते मैच रोक दिया गया. जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो भारत को 6 ओवर में जीतने के लिए 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला. इसे भारत ने 5.3 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की ओर से कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. शिखर धवन ने 15 और रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए.