India vs Australia Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों की नजर बढ़त हासिल करने पर है. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह सीरीज अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक को छोड़ दें तो वह रन बनाने के लिए जूझते ही दिखे हैं. भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर का मानना ​​है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में विराट कोहली बड़ी पारी खेल सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छह पारियों में विराट के सिर्फ 126 रन


पर्थ में उनके शतक ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई, लेकिन अन्य मैचों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. छह पारियों में 30 की औसत से केवल 126 रन बनाने के साथ कोहली निरंतरता बनाए रखने में विफल रहे हैं. पर्थ में अपने शतक को छोड़कर उन्होंने पांच पारियों में केवल 26 रन बनाए हैं. बांगर का कहना है कि कोहली के लिए इस अवसर पर खुद को साबित करने और खुद को भारत की बल्लेबाजी लाइनअप की धुरी के रूप में फिर से स्थापित करने का एक बेहतरीन मौका है.


विराट की कमजोरी पर टारगेट


स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बांगर ने कोहली के सामने आने वाली तकनीकी चुनौतियों के बारे में बताया. ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों पर विराट परेशान हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने विराट की इस कमजोरी को टारगेट किया है. हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जोर देकर कहा कि क्रीज पर धैर्य और शांत दृष्टिकोण कोहली के इन संघर्षों का इलाज हो सकता है.


ये भी पढ़ें: 10 साल से मेलबर्न में टेस्ट नहीं हारा भारत, रोहित शर्मा के पास रहाणे-कोहली के क्लब में शामिल होने का मौका


मेलबर्न में विराट का शानदार रिकॉर्ड


बांगर ने कहा, ''कभी-कभी आपको बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति को थोड़ा नियंत्रण में रखने की आवश्यकता होती है.'' मेलबर्न में विराट का रिकॉर्ड शानदार है. इस मैदान पर 52.66 की औसत से 316 रन बनाने वाले कोहली के पास कई यादगार पल हैं. इसमें 2014 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेली गई 169 रनों की शानदार पारी भी शामिल है. मेलबर्न की परिस्थितियां कोहली की ताकत के अनुरूप हैं, जिससे यह मैच उनके लिए अपनी फॉर्म को फिर से हासिल करने का सुनहरा मौका बन गया है.


ये भी पढ़ें: 3 मैच में ही खत्म हो जाएगा करियर! बुमराह से भिड़ना पड़ा भारी, टीम से बाहर होते ही टूटा दिल


मेलबर्न में चल सकता है विराट का बल्ला


 


बांगर ने कहा कि कोहली को अपने फ्रंट पैड के करीब की गेंदों को खेलने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, यह एक ऐसा तरीका है जो उन्हें लय और प्रवाह हासिल करने में मदद कर सकता है. उन्होंने कहा, ''इस हाई-स्टेक मुकाबले में विराट की भूमिका अंतर पैदा करने वाली हो सकती है. उन्होंने एमसीजी में पहले भी ऐसा किया है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह इसे फिर से न कर सकें.''