India vs Bangladesh, 3rd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है. टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है. अब भारतीय टीम की इज्जत दांव पर लगी है, ऐसे में वह ये मैच हर हाल में जीतकर व्हाइट वॉश की शर्मिंदगी से बचना चाहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया की Playing 11 में अचानक इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई एंट्री


तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बेहद खतरनाक क्रिकेटर की वापसी हुई है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इस खतरनाक क्रिकेटर की एंट्री से बांग्लादेश की टीम भी दहशत में है. जब ये बल्लेबाज क्रीज पर उतरता है, तो तलवार की तरह बल्ला चलाता है और विरोधी टीम के गेंदबाजों को बुरी तरह आतंकित करता है. 


कुछ ही गेंदों में मैच का रुख पलटने में माहिर 


बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर ईशान किशन को शामिल किया गया है. तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने रोहित शर्मा की जगह ली है, जो अंगूठे की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन कुछ ही गेंदों में मैच का रुख पलटने के लिए जाने जाते हैं. 


टीम इंडिया ने तगड़ा दांव खेल दिया


बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन को मौका देकर टीम इंडिया ने तगड़ा दांव खेल दिया है.  ईशान किशन की बात करें तो वह तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजों के लिए काल बन सकते हैं. ईशान किशन ताबड़तोड़ चौके और छक्कों की बरसात कर तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं