पुणे: टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 98 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी कर ली है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भले ही 2 रन से अपने 18वें वनडे शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया. शिखर धवन को पहले वनडे मैच में 98 रनों की शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 सीरीज में पानी पिला रहे थे शिखर धवन


'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड लेने के दौरान गब्बर ने खुलासा किया कि वह अपने शानदार प्रदर्शन से खुश हैं. गब्बर ने भावुक अंदाज में कहा कि जब वह टी20 सीरीज में 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम को पानी पिला रहे थे, तो वह उसमें भी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे थे. शिखर धवन ने कहा, 'मुझे अपने प्रदर्शन से ज्यादा टीम की जीत की खुशी है. मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया और जिम में कड़ी मेहनत की.' बता दें कि हाल ही में शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपने बल्ले को निहारते हुए दिखे थे.


 



गब्बर ने दिखाई बल्ले की धार 


धवन ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'बैट की धार हमेशा तेज रखनी चाहिए, कब काम में आ जाए किसी को नहीं पता.' धवन की वह बात सही साबित हुई और उन्होंने अपनी धार दिखाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 98 रनों की शानदार पारी खेली. धवन ने 106 गेंदों की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए. धवन ने कप्तान विराट कोहली (56) के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी की. शिखर धवन ने ओपनर के तौर पर वनडे में 48वीं बार फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली है.