IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम आज तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड का सामना कर रही है. टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है और कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर दूसरे मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच की प्लेइंग 11 में रोहित ने एक बड़ा बदलाव किया. रोहित ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया जिसे पिछले मैच में एक बॉल भी खेलने का मौका नहीं मिला था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित ने किया बड़ा बदलाव


दूसरे वनडे के लिए कप्तान रोहित ने जैसे ही टीम का ऐलान किया तो उसमें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की भी वापसी हुई. विराट को पिछले मैच में चोट के चलते बाहर बैठना पड़ा था. हालांकि विराट की वापसी से श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा. अय्यर को पिछले मैच में प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला. अय्यर एक शानदार युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें विराट की वापसी के बाद इस मैच से बाहर होना पड़ा है. 


विराट को लगी थी चोट


विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी थी. चोट के चलते विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेल सके थे. उनकी जगह टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पहले मैच में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 110 रन बनाकर आउट हो गई, जिसे टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए हासिल भी कर लिया. 


पहला मुकाबला जीती टीम इंडिया


इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. रोहित का ये फैसला इंग्लैंड के लिए काफी खराब साबित हुआ. इंग्लैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवर में 110 रन ही बना सकी. वहीं टीम इंडिया ने 111 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. इस मुकाबले को जीतने के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच नाबाद 114 रन की साझेदारी हुई.


दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11:    


रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा