IND vs ENG 4th test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का आगाज रांची में हो चुका है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. इस फैसले को भारत के डेब्यूटेंट आकाश दीप ने आते ही गलत साबित कर दिया है. तेज गेंदबाज के सामने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर ने घुटने टेक दिए. रांची टेस्ट में दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिले हैं. आकाश दीप को टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मौका मिला है, उन्होंने इस मौके पर आते ही चौका लगाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आकाश दीप ने डेब्यू टेस्ट में लगाई आग


आकाश दीप ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजी जैक क्राउली को दो बार अपनी रफ्तार से शिकार बनाया. उन्होंने पहले क्राउली को महज 4 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर चारो खाने चित किया, लेकिन नो बॉल के चलते क्राउली को जीवनदान मिला. इसके बाद तेज गेंदबाज ने बेन डकेट को अपने जाल में फंसाया. ओली पोप को शून्य पर जबकि क्राउली को 42 के स्कोर पर आकाश दीप ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. पहले हाफ में इंग्लैंड की टीम भारत के सामने भीगी बिल्ली साबित हुई. महज 112 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. आकाश दीप के अलावा स्पिनर्स में जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया. रवींद्र जडेजा ने कप्तान स्टोक्स को 3 रन पर पवेलियन भेज दिया जबकि अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो का शिकार किया. 


इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिति


इंग्लिश टीम ने सीरीज का आगाज शानदार जीत के साथ किया था. लेकिन दूसरे टेस्ट के बाद से टीम की हालत पतली नजर आई. मेहमान टीम 1-2 से पीछे चल रही है, ऐसे में यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिति के समान है. 5 बल्लेबाजों को खोने के बाद पूरी जिम्मेदारी स्टार बैटर जो रूट और बेन फोक्स पर आ चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों बल्लेबाज भारत की घातक गेंदबाजी के सामने अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. 


भारत की प्लेइंग-XI 


यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.


इंग्लैंड की प्लेइंग-XI 


जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.