Ind vs Eng 5th Day: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 7 विकेट हासिल करने होंगे. वहीं, इंग्लैंड टीम को जीतने के लिए सिर्फ 119 रनों की आवश्यकता है. भारत ने इंग्लैंड को 378 रनों का टारगेट दिया. इंग्लैंड ने अभी तक 259 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. क्रीज पर अभी जो रूट और जॉनी बेयरस्टो मौजूद हैं. भारत को अगर पांचवें दिन मैच जीतना है, तो उसे एक काम करना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूट-बेयरस्टो की साझेदारी तोड़नी होगी


भारत टीम को अगर मैच जीतकर सीरीज हासिल करनी है, तो उसे हर हाल में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की साझेदारी को तोड़ना होगा. ये दोनों ही बल्लेबाज बड़े स्तर के खिलाड़ी हैं और मैच को भारत से छीन सकते हैं. जो रूट 76 रन और जॉनी बेयरस्टो 72 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ये दोनों अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसे में भारत की जीत का रास्ता इनकी जोड़ी तोड़कर ही निकल सकता है. 


मैच में पकड़ो कैच 


भारतीय खिलाड़ी हनुमा विहारी ने मैच में मोहम्मद सिराज की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो का आसान सा कैच छोड़ दिया, जिसका भारत को खमियाजा भुगतना पड़ा. अगर भारतीय टीम को मैच अपने कब्जे में करना है, तो पहले सेशन से ही फील्डिंग बहुत ही शानदार रखनी होगी. सभी खिलाड़ियों को फुर्ती दिखानी होगी. 


गेंदबाजी में दिखाना होगा दम 


मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर कमाल नहीं दिखा पाए. गेंदबाज सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर पाए. आखिरी दिन इन गेंदबाजों को अपना कमाल दिखाना होगा. इन पर ही विकेट लेने की अहम जिम्मेदारी होगी. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर