Mukesh Kumar: भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से ‘रिलीज’ कर दिया गया. BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट किया है. वजह वह शुक्रवार (16 फरवरी) से बिहार के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बंगाल की टीम से जुड़ेंगे. बता दें कि यह तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच में खेला था. वह 23 फरवरी से रांची में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI ने दिया अपडेट


भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक बयान में कहा, 'मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की भारतीय टीम से ‘रिलीज’ कर दिया गया है. वह रणजी ट्रॉफी में अगला मैच खेलने के लिए अपनी टीम बंगाल से जुड़ेंगे. इसके बाद वह रांची में भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे.' बता दें कि मुकेश को दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था. हालांकि, वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. बंगाल और बिहार के बीच रणजी मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.



भारत के लिए खेले हैं 3 टेस्ट


वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में टेस्ट डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार ने अभी तक भारत के लिए तीन टेस्ट खेले हैं. इन 3 मैचों में उन्होंने 7 विकेट लिए हैं. वह भारत के लिए 6 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. वनडे में उनके नाम 5 और टी20 में उनके नाम 12 विकेट हैं. मुकेश कुमार ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाई. उन्होंने अब तक 10 आईपीएल मैच खेले हैं और 7 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनकी डेथ ओवर में गेंदबाजी देख कई दिग्गज मुरीद हुए थे.


तीसरे टेस्ट में इस प्लेइंग-11 के साथ उतरीं दोनों टीमें 


भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.


इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.