IND vs ENG: चोट के कारण लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं करने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दमदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा कि उनका शरीर अब पूरी तरह से ठीक है और उन्हें पीठ मोड़ने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. हार्दिक ने 24 रन देकर चार विकेट झटके जिससे बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर इंग्लैंड की पारी 259 रन पर सिमट गई. वनडे में यह हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्दिक का गेंद से कमाल


उन्होंने शॉर्ट गेंदों का शानदार इस्तेमाल किया और ऐसी गेंदों पर बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन और कप्तान जोस बटलर के विकेट लिए. हार्दिक ने भारतीय पारी के बाद कहा, ‘मुझे अपनी पीठ को थोड़ा मोड़ना पड़ा, अपनी योजनाओं को बदलना पड़ा, मैंने महसूस किया कि यह विकेट ‘फुल लेंथ’ वाली गेंद के लिए नहीं था. मैंने शॉर्ट-बॉल डालने की योजना बनाई.’


लिविंगस्टोन के खिलाफ की बेहतरीन गेंदबाजी


लिविंगस्टोन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा अपने बाउंसर पर जोखिम उठाना चाहता हूं. लिविंगस्टोन को भी शॉट गेंद पसंद है. उसने मेरी गेंद पर दो छक्के जड़े लेकिन उसके विकेट लेने से मैच में काफी फर्क आया.’


उन्होंने कहा, ‘मेरा शरीर अब ठीक है. इसलिए मैं बिना किसी परेशानी के इतनी गेंदबाजी कर पा रहा हूं. मेरे कार्यभार के प्रबंधन में कप्तान की भूमिका शानदार है. मुझे कब गेंदबाजी करनी है और कब नहीं उन्हें इस बारे में अच्छे से पता है.’