पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इन 2 स्टार खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस
India vs England: अगर मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ भी हुआ तो भारत सीरीज जीत जाएगा, लेकिन पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है.
लंदन: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 157 रनों से रौंदकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जिसकी लंबे समय तक चर्चा होगी. भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब अगर मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ भी हुआ तो भारत सीरीज जीत जाएगा. पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है.
इन 2 स्टार खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस
टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के पांचवें टेस्ट मैच में खेलने पर सस्पेंस है. रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ने वाले स्टार ओपनर रोहित शर्मा को घुटने में चोट आई थी. रोहित शर्मा के अलावा चेतेश्वर पुजारा को टखने में चोट है. हालांकि BCCI ने अभी तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है.
रोहित और पुजारा की पार्टनरशिप ने किया था कमाल
रोहित शर्मा (127) और चेतेश्वर पुजारा (61) ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 153 रनों की साझेदारी निभाई, जिससे भारत 466 रन बनाने में सफल रहा. इस पारी के दौरान पुजारा का टखना मुड़ गया था और अपनी पारी के दौरान उन्हें पट्टी बांधकर खेलना पड़ा था.
बीसीसीआई ने दिया था ये अपडेट
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा के घुटने में भी चोट लग गई थी. बीसीसीआई ने तब कहा था कहा, ‘रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड की दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे. रोहित के बाएं घुटने और पुजारा के बाएं टखने में दर्द है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है.’
रोहित की जगह मयंक अग्रवाल को मौका
रोहित शर्मा अगर आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं, तो मयंक अग्रवाल को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है. मयंक अग्रवाल को आखिरी बार ब्रिसबेन टेस्ट में खेलने का मौका मिला था. इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों में भी मयंक अग्रवाल नहीं खेल पाए थे, लेकिन आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें मौका मिल सकता है. मयंक अग्रवाल के नाम टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन हैं और उनका औसत भी 45.73 का रहा है. मयंक अग्रवाल ने अब तक भारत की तरफ से 14 टेस्ट मैचों में करीब 46 की औसत से 1052 रन बनाए हैं. उन्होंने 23 पारियों में तीन शतक और चार अर्धशतक जड़ा है. घरेलू मैदानों पर मयंक अग्रवाल का औसत ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से भी ज्यादा खतरनाक है. अग्रवाल ने भारतीय सरमजीं पर 215, 108 और 243 रनों की पारियां खेली हैं.
पुजारा की जगह हनुमा विहारी को मौका
पुजारा अगर आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं, तो हनुमा विहारी को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है. टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज हनुमा विहारी अक्सर टीम की प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर होते रहते हैं. 27 साल के हनुमा विहारी ने 12 टेस्ट मैचों में 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं.
VIDEO-