Kevin Pietersen: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हैदराबाद में होनी है. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व चैम्पियन बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि भारत दौरे पर बल्लेबाजों को अपना डिफेंस काफी मजबूत रखना होगा. उन्होंने बताया कि 2012-13 के भारत दौरे पर नेट्स पर घंटो अपनी डिफेंसिव तकनीक पर मेहनत करके ही कामयाबी पाई थी. पीटरसन ने मुंबई में दूसरे टेस्ट में 233 गेंदों में 186 रन बनाए थे, जो भारत में किसी विदेशी बल्लेबाज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक है. उस पारी ने पहला टेस्ट हार चुके इंग्लैंड के पक्ष में पासा पलट दिया था और 27 साल में इंग्लैंड ने भारत में पहली सीरीज जीती. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटरसन ने की पुरानी यादें ताजा


भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज से पहले पीटरसन ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा, 'मैं , जो रूट, जॉनी बेयरस्टो हर समय नेट्स पर अपने डिफेंस पर काम करते थे. हम फ्रंटफुट पर नहीं खेलने का अभ्यास करते थे. हमारी कोशिश गेंद को ऑफ साइड पर खेलने की होती थी.' उन्होंने आगे कहा, 'रक्षात्मक खेलने में कुछ गलत नहीं है. डिफेंस मजबूत होने से ही आप आक्रामक होकर खेल सकते हैं. स्ट्रेट खेलना और फ्रंटफुट आगे नहीं लाना, गेंद का इंतजार करना. यह सब बहुत जरूरी है.' 


अश्विन को लेकर कही ये बात


पीटरसन ने भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की 'दूसरा' को बखूबी खेला था. उन्होने बताया, 'मैने अश्विन की दूसरा पकड़ ली थी. वह अपने रनअप की शुरूआत से पहले ही गेंद से एक्शन बना लेता है . वह एक आफ स्पिनर की तरह गेंद हाथ में लेकर नहीं दौड़ता और बाद में इसे बदलकर 'दूसरा' फेंकता है. मुझे 100 फीसदी यकीन रहता था कि वह दूसरा कब डालेगा. मैने उसकी इस गेंद पर कई बार शॉट खेले हैं.' उन्होंने कहा, 'मैंने जडेजा को भी काफी खेला है .वह मुरली या शेन वॉर्न नहीं है. वह बाएं हाथ का स्पिनर है और एक तरीके से गेंद डालता है. अगर आपकी तकनीक मजबूत है तो उसे खेलने में दिक्कत नहीं आएगी.'


पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड


रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान. 


इंग्लैंड टीम का स्क्वाड


बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.


(एजेंसी इनपुट के साथ)