India vs Ireland 3rd T20 Weather Report: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया फिलहाल 2-0 से आगे है. ऐसे में भारतीय टीम की नजर अब इस सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर रहने वाली है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 23 अगस्त यानी आज खेला जाएगा.ये मैच डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर होगा. लेकिन इस मैच से पहले मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ये अपडेट क्रिकेट फैंस के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत-आयरलैंड के बीच आज नहीं खेला जाएगा मैच?


भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दिन डबलिन (Dublin Weather Report) में बारिश होने की आशंका 80% है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होना है. जबकि लोकल टाइम के मुताबिक 3 बजे से खेला जाएगा. रिपोर्ट्स की माने तो डबलिन में 3 बज से हर घंटे बारिश के आसार रहने वाले हैं.


बारिश की भेंट चढ़ा था पहला टी20 मैच


दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच भी डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत दर्ज की थी. ये मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा था, जिसके चलते डकवर्थ लुईस नियम के तहत मुकाबले का नतीजा निकाला गया था.


आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-


जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.


टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम-


पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.


भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज पूरा शेड्यूल


पहला टी20 मैच– 18 अगस्त – भारत जीता
दूसरा टी20 मैच – 20 अगस्त – भारत जीता
तीसरा टी20 मैच – 23 अगस्त – मालाहाइड क्रिकेट क्लब, डबलिन