India vs New Zealand 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज रोमांचक हो चुकी है. दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. इस फटाफट सीरीज का रांची में हुआ पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था, वहीं लखनऊ में हुआ दूसरा T20 मैच भारत ने जीतकर मामला बराबर कर दिया. अब दोनों टीमों की निगाहें आज यानी 1 फरवरी 2023 को अहमदाबाद में होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 मैच पर लग लगी हैं. दोनों में से जो भी टीम इस मैच को जीत लेगी, वह सीरीज की विजेता बन जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज शाम 7 बजे से शुरू होगा मैच


भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2023) के बीच खेला जाने वाला तीसरा T20 मैच आज शाम 7 बजे शुरू होगा. अगर दोनों देशों की बीच टी20 मैचों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो मामला लगभग बराबर दिखाई देता है. दोनों टीमों के बीच अब तक 24 टी20 मैच खेले गए हैं. जिनमें 11 में भारत और 10 में न्यूजीलैंड टीम ने जीत हासिल की, जबकि 3 मैच ड्रा हो गए थे. 


इन तीन बल्लेबाजों पर टिकी उम्मीदें


आज अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टी20 मैच (India vs New Zealand 3rd T20) में टॉप लीड के बल्लेबाजों पर अच्छा प्रदर्शन करने का प्रेशर रहेगा. अभी तक के मैचों में ईशान किशन, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी मौकों का फायदा उठाने में फेल रहे हैं. ईशान किशन ने बांग्लादेश दौरे में डबल सेंचुरी जड़ी थी, उसके बाद वे अपनी खोई फॉर्म हासिल करने के लिए जूझते दिखाई दे रहे हैं. शुभमन वन डे फॉर्मेट में बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन फटाफट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में अभी तक विफल रहे हैं. 


पृथ्वी साव की संभावना फिलहाल कम


विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी (India vs New Zealand 3rd T20) कर रहे राहुल त्रिपाठी भी बल्लेबाजी में कमाल दिखाने में सफल नहीं रहे हैं. आज के मैच में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को अपना योगदान देना होगा और बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा. इस मैच में पृथ्वी साव को खिलाने की चर्चा चल रही है हालांकि कांटे का मुकाबला होने की वजह से कप्तान पंड्या की ओर से ऐन मौके पर फाइनल इलेवन में फेरबदल की संभावना कम ही लग रही है. 


गेंदबाजों के प्रदर्शन पर भी रहेगी नजर


गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह से टीम को काफी उम्मीदें हैं. दूसरे टी20 मैच में युजवेंद्र चहल ने 2 ओवर मिलने के बावजूद न्यूजीलैंड के सलामी बैट्समैन फिन एलेन को आउट करने में कामयाबी पाई थी. अगर आज युजवेंद्र चल गए तो वे न्यूजीलैंड को 100 रन से नीचे बांध सकते हैं. गेंदबाज शिवम मावी और उमरान मलिक से भी टीम इंडिया को आज (India vs New Zealand 3rd T20) काफी उम्मीदें रहेंगी.  


आखिरी टी20 मैच के लिए टीम इंडिया 


हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.


भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम 


मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन ऐलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), डेन क्लीवर (विकेटकीपर), जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), माइकल रिपन , हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर.


(भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)