टीम इंडिया ने राजकोट वाली ये 5 गलतियां दोहराई तो गंवा बैठेगी सीरीज
महेंद्र सिंह धोनी को गेम फिनिश करने की उनकी खास योग्यता के लिए जाना जाता है, लेकिन राजकोट में वह ऐसा करने में असफल रहे.
नई दिल्ली : राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने भारत को 40 रनों से आसानी से परास्त कर दिया. इससे पहले दिल्ली में हुए पहले टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से मात दी थी. अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार यानि 7 नवंबर को तिरुवनंतपुरम ने खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों को लिए निर्णायक होगा, जिसमें सीरीज के विजेता का फैसला तय होगा. बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी.
दूसरे मैच में टीम इंडिया ने कई गलतियां कीं, जिनकी कीमत भारत को चुकानी पड़ी. आइए जानते हैं टीम इंडिया की गलतियों के बारे में, जिनके चलते भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अब मंगलवार को होने वाले निर्णायक मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों को इन गलतियों को दोहराने से बचना होगा.
1. छोड़े गए कैच: राजकोट में ''पकड़ो कैच जीतो मैच'' कहावत सही साबित हुई. भारतीय टीम की फील्डिंग काफी खराब रही जिसके चलते न्यूजीलैंड 196 रन बना सकी. भारतीय फील्डरों ने कई कैच छोड़े. 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने कॉलिन मुनरो का कैच मिड विकेट पर गिरा दिया. इसी तरह 16वें ओवर की पहली गेंद पर मुनरो गेंद को कवर पर मारा, गेंद उठ गई. मुनरो को आउट करने का यह शानदार मौका था, लेकिन युजवेंद्र चहल ने उनका कैच टपका दिया. ये दो कैच छूटने की वजह से मुनरो टी-20 में अपना दूसरा शतक बना सके और न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर की तरफ ले जा सके.
बुमराह ने इशारों में कहा- हार के लिए गेंदबाज नहीं, पिच थी जिम्मेदार!
2. चहल की खराब गेंदबाजी: युजवेंद्र चहल अपनी शानदार और इकोनॉमिकल गेंदबाजी की वजह से राजकोट में भी प्लेइंग 11 में थे. लेकिन दूसरे टी-20 में चहल की गेंदबाजी बेहद खराब रही. उनके पहले ही ओवर में गुप्टिल ने 2 छक्के और एक चौका लगाया. चहल ने पहले ओवर में 17 रन दिए. चहल ने दूसरा ओवर अच्छा फेंका और इसमें केवल 4 रन खर्च किए, लेकिन पारी के 10वें ओवर में चहल ने फिर 11 रन खर्च किए. इसमें एक छक्का भी शामिल था. हालांकि, चहल ने अपने चौथे ओवर में मार्टिन गुप्टिल को आउट किया, लेकिन उन्होंने इस इकलौती विकेट के लिए चार ओवरों में 36 रन खर्च किए.
'भारत को टी-20 क्रिकेट में अब धोनी का विकल्प तलाश लेना चाहिए'
3. ओपनर की असफलताः न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मैच विनिंग पारी खेली थी, लेकिन राजकोट में दोनों ही ओपनर स्कोर बनाने में असफल रहे. धवन को ट्रेंट बोल्ट ने पारी के दूसरे ओवर में बोल्ड कर दिया. धवन ने मात्र एक रन बनाया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने कवर पर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर ग्लेन फिलिप्स के हाथों में समा गई. रोहित ने 5 रन बनाए. बड़े स्कोर का पीछा करती भारतीय टीम के लिए जरूरी था लंबी ओपनिंग पार्टनरशिप. लेकिन टीम इंडिया दोनों ओपनरों के आउट होने से कभी उबर नहीं पाई और 40 रनों से मैच हार गई.
टी-20 क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने कॉलिन मुनरो
4. पांड्या का खराब प्रदर्शन: हार्दिक पांड्या ने अपने हरफनमौला खेल से क्रिकेट प्रेमियों को खासा प्रभावित किया है, लेकिन पिछले कई मैचों से उनकी परफॉर्मेंस खराब होती दिखाई पड़ रही है. पहले टी-20 में पांड्या शून्य पर आउट हो गए थे. राजकोट में भी वह केवल एक रन बना कर आउट हो गए. पांड्या को धोनी से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था. ताकि वह तेज गति से रन बना सकें. इस मैच में पांड्या ने केवल एक ओवर फेंका जिसमें उन्होंने 14 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
5. धोनी की धीमी बल्लेबाजीः महेंद्र सिंह धोनी को गेम फिनिश करने की उनकी खास योग्यता के लिए जाना जाता है, लेकिन राजकोट में वह ऐसा करने में असफल रहे. कप्तान विराट कोहली के साथ धोनी स्ट्राइक रोटेट भी नहीं कर पाए. इससे दोनों बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता गया. कोहली ने 65 रन बनाए, लेकिन दोनों के क्रीज पर रहते जरूरी रन रेट बढ़ता गया. धोनी ने अपनी पारी में 2 चौके और तीन छक्के जरुर लगाए, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थे.