IND vs SA 2nd ODI, Probable Playing 11 : भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे के लिए 19 दिसंबर को ग्केबेरहा में उतरेगी. इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 में बदलाव किया जा सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. इस बीच भारतीय टीम में ऐसे दो खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें वनडे डेब्यू का इंतजार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन करेगा डेब्यू?


भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. सीरीज के दूसरे वनडे में मंगलवार को टीम इंडिया के सामने बेहद प्रतिभाशाली रजत पाटीदार (Rajat Patidar) या आकर्षक बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) में से किसी एक को डेब्यू का मौका देने की चुनौती से निपटना होगा. अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे युवा पेसर्स के शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई.


मिडिल ऑर्डर में एक स्पॉट खाली


अनुभवी श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम से जुड़ गए हैं, जो दूसरे वनडे का हिस्सा थे. इसी वजह से मिडिल ऑर्डर में एक स्पॉट खाली है. रिंकू ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 मैचों में अपनी तकनीक और समझदारी की छाप छोड़ी है. टीम में फिलहाल उनकी भूमिका फिनिशर की है, ऐसे में चौथे क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह प्लेइंग-11 में जगह के लिए रजत पाटीदार का दावा ज्यादा मजबूत है. घरेलू मैचों वह मध्यप्रदेश के लिए इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं.


2022 में नहीं मिल पाया था मौका


रजत पाटीदार 2022 में भी भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल पाया. इसके बाद एड़ी की सर्जरी के कारण उन्हें एक साल तक संघर्ष करना पड़ा. टीम ने इस सीरीज में मैच फिनिशर की भूमिका अनुभवी संजू सैमसन (Sanju Samson) को दी है जो राहुल के बाद छठे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे. लिस्ट ए क्रिकेट में रिंकू का औसत लगभग 50 का है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट दोनों के नाम पर गंभीरता से विचार करेगा.


वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, बी साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रिंकू सिंह, आकाशदीप, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर.


दक्षिण अफ्रीका: ऐडन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजी हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स. (PTI से इनपुट)