IND vs SA: तीसरे टी20 में ये 3 खिलाड़ी बनेंगे मैच विनर, भारत को जिताकर अफ्रीका का 3-0 से करेंगे सफाया!
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज इंदौर में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो आज के मैच में साउथ अफ्रीका के लिए काल साबित हो सकते हैं.
India vs South Africa, 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज इंदौर में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो आज के मैच में साउथ अफ्रीका के लिए काल साबित हो सकते हैं. भारत अगर आज का मैच भी जीत लेता है, तो वह पहली बार अपने देश ही में साउथ अफ्रीकी टीम का तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर देगा.
1. रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 3737 रन, सबसे ज्यादा 178 छक्के और सबसे ज्यादा 4 शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसे में रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होंगे. रोहित शर्मा का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ आग उगलने के लिए तैयार है. रोहित शर्मा भारत में और भी खतरनाक हो जाते हैं.
2. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर 61 रनों की कातिलाना पारी खेली थी. सूर्यकुमार यादव की इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे थे. सूर्यकुमार यादव को मौजूदा समय में दुनिया का सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज माना जाता है. सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में चौके और छक्कों से गदर मचाते हैं. सूर्यकुमार यादव की पारी के दम पर भारत दूसरा टी20 मैच 16 रनों से जीत गया था. अब सूर्यकुमार यादव का बल्ला साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भी आग उगलने के लिए तैयार है.
3. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एंट्री मिलेगी. श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 7 अगस्त 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए 40 गेंदों पर 64 रन ठोक दिए थे. श्रेयस अय्यर ने अपने दम पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी का कोई मुकाबला ही नहीं है.