नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले वनडे मैच में 31 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया (Team India) की इस हार में एक खिलाड़ी सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ है. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इतना घटिया रहा है कि भारत को पहले वनडे मैच में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, वो भी अनुभवहीन साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम के हाथों. अब इस खिलाड़ी का दूसरे वनडे मैच से पत्ता कटना तय है, जो 21 जनवरी को खेला जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा विलेन बन गया ये खिलाड़ी


साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले वनडे मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने फ्लॉप और घटिया प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े विलेन बन गए. अब भुवनेश्वर कुमार का दूसरे वनडे मैच से पत्ता कटना तय है और उनकी जगह दीपक चाहर या मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है. 


भुवनेश्वर कुमार की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती. इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को मैच हारकर कीमत चुकानी पड़ी है. बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की हार का कारण बने. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 64 रन लुटा दिए. भुवनेश्वर कुमार को इस दौरान एक विकेट भी नहीं मिला.  


टीम इंडिया में जगह के हकदार नहीं


भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद सिराज या दीपक चाहर Playing 11 में मौका पाने के हकदार हैं, जो गेंद से हिट हैं. भुवनेश्वर कुमार का स्लॉग ओवरों में तो बुरा हाल रहा है. भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है. भुवनेश्वर कुमार की गति भी कम हुई है. ऐसे में अगर भुवनेश्वर कुमार को आगे भी मौका दिया जाता रहा, तो वह एक बार फिर से भारत की हार का कारण बन सकते हैं. भुवनेश्वर कुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 10 ओवर फेंके और 64 रन लुटा दिए. उनका इकॉनमी रेट 6.40 का रहा.


जमकर उड़ी धज्जियां 


भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम में जगह नहीं बनती. भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी में न तो कोई रफ्तार है और न ही वह अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों में डर पैदा कर सकते हैं. भुवनेश्वर कुमार की साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने जमकर धज्जियां उड़ाई. भुवनेश्वर कुमार इस मैच में लय नहीं पकड़ पाए. इस दौरान भुवी को एक भी विकेट नहीं मिला. भुवनेश्वर कुमार के इस लचर प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वह जगह बनाने के लायक नहीं रहे.