IND vs SA: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले डरी हुई है साउथ अफ्रीका टीम, इस खिलाड़ी के बयान से छलका दर्द
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम के लिए बहुत ही मुश्किल होने वाली है, क्योंकि उसके धाकड़ बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने संन्यास ले लिया है.
जोहानिसबर्ग: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा. भारत ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 113 रनों से जीत लिया है. इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. साउथ अफ्रीका के लिए दूसरा मैच जीतना आसान है. इस बात का खुलासा साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने खुद की है.
अमला ने दिया बड़ा बयान
साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला का मानना है कि अनुभवी क्विंटन डिकॉक के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने से दक्षिण अफ्रीका का पहले से ही कमजोर बल्लेबाजी क्रम और अधिक कमजोर हो गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने पिछले हफ्ते पारिवारिक कारणों से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था लेकिन यह 29 वर्षीय खिलाड़ी क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में खेलता रहेगा.
अमला ने जताई चिंता
हाशिम अमला विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के संन्यास लेने से चिंतित हैं, क्योंकि यह उस समय लिया गया जब मेजबान टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट गंवाकर पहले ही 0-1 से पीछे चल रही है. अमला ने कहा, 'मध्य क्रम में हमारे दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तेंबा बावुमा और क्विंटन डिकॉक हैं. अब क्विंटन ने टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलने का फैसला किया है तो इससे बल्लेबाजी क्रम और कमजोर होगा, इसके कारण तेंबा को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना होगा- तीसरे या चौथे स्थान पर, जिससे कि वह बल्लेबाजी क्रम को उबारने की जगह मजबूत करने की भूमिका निभाए.
वापसी कर सकती है टीम
हासिम अमला का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम अब भी वापसी कर सकती है और भारत के खिलाफ कभी घरेलू श्रृंखला नहीं गंवाने के रिकॉर्ड को बरकरार रख सकती है. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर वापसी का रास्ता है लेकिन इसके लिए लंबे समय तक बेहद एकाग्रता और थोड़े भाग्य की जरूरत होगी.' अमला ने कहा, ‘कप्तान डीन एल्गर और ऐडन मार्कराम स्तरीय खिलाड़ी हैं जिनमें शतक जड़ने की भूख है और अगर वे लय हासिल करते हैं तो इससे निश्चित तौर पर युवा खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिलेगा.' सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क पर पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रकी टीम 197 और 191 रन ही बना सकी थी और उसे भारत के खिलाफ 113 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
टीम इंडिया ने रचा इतिहास
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के मैदान पर खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से करारी मात दी. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर पहली बार अफ्रीकी टीम को सेंचुरियन के मैदान में हराया है. इस मैच की दूसरी पारी में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 191 रनों पर सिमट गई. 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 1-0 से आगे है.
(इनपुट: भाषा )