INDvsSA: विराट कोहली ने जमाया 7वां दोहरा शतक, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
India vs South Africa: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 200 से ज्यादा रन बनाए. यह 2019 में उनका पहला दोहरा शतक है.
नई दिल्ली: शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) दूसरे टेस्ट मैच को अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस मैच में दोहरा शतक बना दिया है. यह विराट कोहली (Virat Kohli) का सातवां दोहरा शतक है, जो भारतीय रिकॉर्ड भी है. वे पहले भारतीय हैं, जिन्होंने सात दोहरे शतक लगाए हैं. दुनिया में सिर्फ तीन खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिन्होंने विराट कोहली से ज्यादा दोहरे शतक जमाए हैं.
विराट कोहली का यह 2019 का पहला टेस्ट शतक भी है. वे इससे पहले 2019 में चार टेस्ट मैच खेल चुके थे, लेकिन शतक नहीं लगा सके थे. विराट ने पिछला शतक पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. विराट ने पिछला दोहरा शतक 2017 में लगाया था. उन्होंने तब दिल्ली में श्रीलंका के खिाफ 243 रन की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: INDvsSA: विराट कोहली ने पुणे टेस्ट को बनाया यादगार, तोड़ा डॉन बैडमैन का रिकॉर्ड
विराट कोहली दुनिया के सिर्फ छठे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सात या इससे अधिक दोहरे शतक लगाए हैं. सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (Donald Bradman) के नाम है. उन्होंने 12 बार 200 रन का आंकड़ा पार किया था. श्रीलंका के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) 11 और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (Brian Lara) नौ दोहरे शतकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड के वॉली हैमंड और श्रीलंका के महेला जयवर्धने सात-सात दोहरे शतकों के साथ विराट की बराबर पर हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन गुरुवार को भारत ने तीन विकेट पर 273 रन बनाए थे. दिन का खेल खत्म होने के समय विराट कोहली 63 रन पर नाबाद थे. उन्होंने दूसरे दिन अपनी पारी को ना सिर्फ शतक में बदला, बल्कि 200 रन का आंकड़ा भी पार किया. उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए 173 गेंदें खेलीं.