IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 2:30 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला वनडे मैच टाई होने के बाद दूसरा वनडे दोनों ही टीमों के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला होगा. भारत को अगर श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज पर कब्जा करना है तो उसे हर हाल में दूसरा और तीसरा वनडे मैच जीतना होगा. दूसरे वनडे मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन बनेगा 'बलि का बकरा'


दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर पहले वनडे मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. वॉशिंगटन सुंदर पहले वनडे मैच में 4 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस मैच में गेंद से भी वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन औसत रहा है. वॉशिंगटन सुंदर ने अपने कोटे के 9 ओवरों में 1 विकेट लेकर 46 रन खर्च किए थे. वॉशिंगटन सुंदर की जगह कप्तान रोहित शर्मा खलील अहमद को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर को इस सूरत में प्लेइंग इलेवन से अपनी जगह की कुर्बानी देनी पड़ सकती है.  आइए एक नजर डालते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे.     


ओपनिंग कॉम्बिनेशन 


श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरेंगे. रोहित शर्मा तूफानी फॉर्म में हैं और संभव है कि वह दूसरे वनडे मैच में शतक भी जड़ सकते हैं. 'हिटमैन' ने पहले वनडे मैच में अपने आक्रामक तेवर पहले ही दिखा दिए थे. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 47 गेंदों में 58 रन कूट डाले. 123.40 के स्ट्राइक रेट से खेली गई रोहित शर्मा की पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार शुभमन गिल को एक बड़ी पारी खेलने की जरूरत हैं. पहले वनडे मैच में शुभमन गिल सिर्फ 16  रन बनाकर आउट हो गए थे.   


नंबर 3   


श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. विराट कोहली से इस मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. विराट कोहली पहले वनडे मैच में 32 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए थे. विराट कोहली हालांकि पिछली नाकामी को पीछे छोड़ते हुए दूसरे वनडे मैच में शतक जड़ने के दावेदार नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अभी तक 54 वनडे मैचों में 62.33 की बेहतरीन औसत से 2618 रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 10 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं.     


नंबर 4 


श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे मैच में कुछ खास नहीं किया था और वह सिर्फ 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. श्रेयस अय्यर से दूसरे वनडे मैच में बड़ी पारी की उम्मीद होगी. श्रेयस अय्यर ने अभी तक 60 वनडे मैचों की 55 पारियों में 49.1 की औसत से 2406 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान 5 शतक और 18 अर्धशतक जमाए हैं. श्रेयस अय्यर का वनडे इंटरनेशनल करियर में बेस्ट स्कोर 128 रन है.  


नंबर 5 और विकेटकीपर 


श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में केएल राहुल नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. केएल राहुल विकेटकीपर का रोल निभाएंगे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ऋषभ पंत को फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते हैं. पिछले वनडे मैच में केएल राहुल ने नंबर-6 पर 43 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली थी. केएल राहुल (31) और अक्षर पटेल (33) की पारी की बदौलत भारत मैच टाई करवाने की स्थिति तक पहुंच पाया.  


नंबर 6 


टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर शिवम दुबे श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. शिवम दुबे के पास बीच के ओवरों में और डेथ ओवरों में छक्के लगाने का बेहतरीन टैलेंट हैं. शिवम दुबे स्पिन को बहुत अच्छी तरह खेलते हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं. शिवम दुबे मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं.
 
स्पिन गेंदबाज


अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को बतौर स्पिन गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल गेंद और बल्ले से तूफान मचा सकते हैं. वहीं, कुलदीप यादव के पास एक से बढ़कर एक स्पिन के घातक वैरिएशंस हैं. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा. 


ये होंगे तेज गेंदबाज 


मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा. मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होंगे.


दूसरे वनडे के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन 


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद.