Asia Cup: श्रीलंका के खिलाफ मैच में इस खिलाड़ी का होगा पत्ता साफ! रोहित करेंगे Playing 11 से बाहर
IND vs SL: एशिया कप 2022 में आज भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा. अगर इस मैच में भी टीम इंडिया को हार मिलती है, तो उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का भी संकट आ सकता है.
IND vs SL: एशिया कप 2022 में आज भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा. अगर इस मैच में भी टीम इंडिया को हार मिलती है, तो उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का भी संकट आ सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत को पाकिस्तान ने 5 विकेट से मात दी थी.
श्रीलंका के खिलाफ मैच में इस खिलाड़ी का होगा पत्ता साफ!
भारतीय टीम जब आज श्रीलंका के खिलाफ ‘करो या मरो’ के ‘सुपर 4’ मुकाबले में श्रीलंका के सामने होगी तो उसे अपने गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत होगी, जबकि उसे ज्यादा प्रयोग से भी बचना होगा. एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसका श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से पत्ता काटना तय माना जा रहा है.
रोहित करेंगे Playing 11 से बाहर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर करेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में ऋषभ पंत सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए.
ये खिलाड़ी मौका पाने का प्रबल दावेदार
ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है. दिनेश कार्तिक सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में शुमार हैं. ऋषभ पंत बल्लेबाजी में लोअर मिडिल ऑर्डर में उतरकर बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग और बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर खिलाड़ी हैं.