Rohit Sharma के हाथों में इस प्लेयर का डूबता करियर, Sri Lanka के खिलाफ मौका देकर करेंगे रहम!
India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच लखनऊ के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा एक खिलाड़ी को शामिल करके उसके करियर को बचा सकते हैं.
नई दिल्ली: भारतीय टीम से खेलने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन बहुत ही कम प्लेयर्स का ये सपना पूरा हो सकता है. भारत का एक जादुई गेंदबाज टीम इंडिया में आने के लिए तरस रहा है. इस प्लेयर को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में शामिल किया जा सकता है. रोहित शर्मा हमेशा से ही प्लेयर्स को मौका देने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अब इस खिलाड़ी का करियर रोहित के हाथों में है.
इस प्लेयर को मिल सकता है मौका
श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं. कुलदीप यादव काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनकी गेंदों में वह जादू नहीं रहा, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. कभी वह भारतीय स्पिन आक्रामण के अगुवा थे, लेकिन धीरे-धीरे वह सेलेक्टर्स की आंख में खटकने लगे. ऐसे में उन्हें फिर बाहर का रास्ता दिखाया गया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में खेलने का मौका मिला था.
लंबे समय से चल रहा बाहर ये खिलाड़ी
वर्ल्ड कप 2019 के बाद सेलेक्टर्स कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को इग्नोर करने लगे थे. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी जगह नहीं मिली थी. उनकी जगह रविचंद्र अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौका मिला था. कुलदीप को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया था. सेलेक्टर्स ने उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज (South Africa Series) पर भी शामिल नहीं किया है.
खराब फॉर्म से जूझ रहे कुलदीप
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपनी टर्न लेती हुई गेंदो के लिए जाने जाते हैं. कुलदीप आईपीएल (IPL) में केकेआर (KKR) की तरफ से खेलते हैं. अपनी चोट की वजह से ये स्पिनर आईपीएल 2021 (IPL) का एक भी मैच नहीं खेला है. कुलदीप अपनी घुटने की चोट से बहुत ही ज्यादा परेशान रहे हैं. पिछले साल उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई थी. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) खराब फॉर्म के अलावा चोट से भी जूझ रहे हैं. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है.
कुलदीप यादव का रहा है शानदार करियर
कुलदीप यादव ने 22 टी20 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. उन्होंने 45 आईपीएल (IPL) मुकाबले भी खेले हैं जिनमें उनके 40 विकेट हैं. कुलदीप का वनडे करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने 65 वनडे में 107 विकेट झटके हैं. ये आंकड़े कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की प्रतिभा का आकलन करने के लिये पर्याप्त हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका इकनॉमी रेट भी 8 से कम है.