IND vs SL: टेंशन में Rohit Sharma, Team India का सबसे बड़ा मैच विनर है श्रीलंका सीरीज से बाहर
India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपने एक खतरनाक खिलाड़ी की कमी जरूर महसूस होगी, जिसके रहते जीत हासिल करना थोड़ा आसान हो जाता.
नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया दो दिन के बाद श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच मुकाबले में भिड़ने वाली है. रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट मैचों की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं, श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टेस्ट मैच विराट कोहली (Virat Kohli) का 100वां टेस्ट मैच होगा. भारतीय टीम की निगाहें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने पर होंगी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपने एक खतरनाक खिलाड़ी की कमी जरूर महसूस होगी, जिसके रहते जीत हासिल करना थोड़ा आसान हो जाता.
इस खिलाड़ी की खलेगी कमी
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल नहीं किया है. उन्हें बीसीसीआई (BCCI) ने आराम दिया है. केएल राहुल बहुत ही धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. जब वह क्रीज पर मौजूद होते हैं, तो भारतीय टीम की जीत पक्की होती है. केएल राहुल (KL Rahul) के टीम इंडिया (Team India) से बाहर होते ही भारतीय टीम के सामने ओपनिंग का संकट खड़ा हो गया है. अब टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग कौन करेगा. राहुल टेस्ट टीम के स्थाई बल्लेबाज हैं, जो किसी भी विरोधी टीम को धवस्त करने का दम रखते हैं.
रोहित के साथ हिट ओपनिंग जोड़ी
केएल राहुल की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ हिट ओपनिंग जोड़ी बन गई थी. इन दोनों ने दुनिया के हर मैदान पर रन बनाए हैं. दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के खेल को समझते हैं. ऐसे में राहुल के बाहर होने से रोहित को सबसे बड़ा झटका लगा है. वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) की क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. उनके पास अपार अनुभव है, जो किसी भी टीम के काम आ सकता है. राहुल के टीम में ना होने से भारत के टॉप ऑर्डर (Top Order) पर दबाव आ जाता है, जिसे बाद के बल्लेबाज संभाल नहीं पाते हैं.
भारत के लिए बने सबसे बड़े मैच विनर
पिछले कुछ सालों में केएल राहुल (KL Rahul) ने पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी के दम पर अपना नाम बना लिया है. वह भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. राहुल (Rahul) उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत (India) के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. वह जब क्रीज पर होते हैं. तब भारत के जीतने के चांस बढ़ जाते हैं. 29 साल का ये बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में पांच शतक लगा चुका है और राहुल (Rahul) हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं.
आईपीएल में दिखाया दम
केएल राहुल ने आईपीएल (IPL) में खतरनाक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. उनकी धाकड़ बल्लेबाजी देखकर विरोधी टीमों ने भी दांतो तले उंगलियां दबा लीं हैं. केएल राहुल ने आईपीएल में 94 मैच खेलते हुए 3273 रन बनाए हैं. इस बार पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. इसलिए लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपने खेमे में शामिल कर उन्हें कप्तान बनाया है. राहुल जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.