जॉर्ज टाउन (गयाना): भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच गुरुवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच बारिश के कारण रोक दिया गया है. खेल रोके जाने के समय तक वेस्टइंडीज ने 5.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं. क्रिस गेल 20 गेंदों पर तीन रन और इविन लुइस 14 गेंदों पर चार रन बनाकर नाबाद हैं. बारिश के रुकने पर खेल शुरू किया जाएगा. अब मैच को कम करके 40 ओवरों का कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले, बारिश के कारण टॉस भी देरी हुई थी और फिर मैच को 43-43 ओवरों का कर दिया गया था. भारत ने टॉस जीतकर विंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.


तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह पहला मैच है. भारत टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर इस सीरीज में आई है और यहां भी वो अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी. वहीं विंडीज इस सीरीज से वापसी करने की कोशिश करेगी.



भारत ने इस मैच में श्रेयस अय्यर को मौका दिया है. टी-20 सीरीज में दमदार गेंदबाजी करने वाले नवदीप सैनी इस मैच में अंतिम-11 में जगह नहीं बना पाए हैं.


भारत टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर इस सीरीज में आ रही है और यहां भी वो अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी. वहीं विंडीज इस सीरीज से वापसी करने की कोशिश करेगी.


प्लेइंग इलेवन:
भारत: 1. रोहित शर्मा, 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली (कैप्टन), 4 श्रेयस अय्यर, 5 केदार जाधव, 6 ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7 रवींद्र जडेजा, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 मोहम्मद शमी, 10 खलील अहमद, 11. कुलदीप यादव


वेस्टइंडीज: 1 क्रिस गेल, 2 एविन लुईस, 3 शाई होप (विकेटकीपर), 4 शिमरोन हेटिमर, 5 निकोलस पूरन, 6 रोस्टन चेस, 7 जेसन होल्डर (कैप्टन), 8 फैबियन एलन, 9 कार्लोस ब्रैथवेट, 10 केमर रोच, 11 शेल्डन कॉटरेल