रोहित शर्मा ने तोड़ा कोहली-कपिल देव का रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में किया ये बड़ा कमाल
रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाकर बतौर कप्तान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाकर बतौर कप्तान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
रोहित शर्मा ने तोड़ा कोहली-कपिल देव का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा सबसे कम मैच में 10 जीत हासिल करने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 12 वनडे मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें दसवीं जीत मिली है. उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 83.33 रहा है.
वर्ल्ड क्रिकेट में किया ये बड़ा कमाल
इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिनकी कप्तानी में 13 वनडे में दसवीं जीत मिली थी. रोहित शर्मा के बाद कपिल देव (15), मोहम्मद अजरुद्दीन (17), सौरव गांगुली (19), राहुल द्रविड़ (20), एमएस धोनी (22), सचिन तेंदुलकर (29) और सुनील गावस्कर (33) इस लिस्ट में शामिल हैं.
हालांकि इस मुकाबले में रोहित बल्ले से कमाल नहीं कर सके और 8 गेंद में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. पहले वनडे में उन्होंने 51 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली थी. दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज 46वें ओवर में 193 रनों पर ऑलआउट हो गई.