Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस दिग्गज ने T20 WC में शामिल करने की मांग की
India vs West Indies: भारत के पूर्व खिलाड़ी के श्रीकांत ने सेलेक्टर्स को अर्शदीप सिंह को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की मांग की है. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है.
India vs West Indies: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं. वहीं, अब भारत के पूर्व खिलाड़ी के श्रीकांत ने भारतीय टीम को बड़ी सलाह दी है. वहीं, एक स्टार खिलाड़ी को हर हाल में टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की मांग की है.
इस खिलाड़ी को शामिल करने की मांग
भारत के पू्र्व सेलेक्टर और खिलाड़ी के श्रीकांत ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप टीम में अर्शदीप सिंह का चयन होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत को बाद में पछतावा होगा. अर्शदीप सिंह टी20 मैचों में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. इस तेज गेंदबाज ने 4 मैचों में 6.52 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से छह विकेट लिए हैं और अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है.
बनेंगे नंबर एक खिलाड़ी
श्रीकांत ने आगे बोलते हुए कहा, 'अर्शदीप सिंह T20I में भविष्य के वर्ल्ड नंबर 1 होंगे. इसे नोट कर लें. वह टी20 वर्ल्ड कप टीम में होंगे. चेतन शर्मा से कहना चाहूंगा कि उसका नाम भी लो.' 23 साल के अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने दूसरे टी20 में मेजबान टीम के खिलाफ अंतिम ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी की.
आईपीएल में दिखाया दम
आईपीएल 2022 में अर्शदीप सिंह ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए 14 मैचों में 10 विकेट हासिल किए. उनके खतरनाक प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी. अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स में बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हैं इसके अलावा वह पावरप्ले में अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर