Rahul Dravid-Shikhar Dhawan: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 3-0 से जीत ली. टीम इंडिया की तरफ से कई स्टार प्लेयर्स ने कमाल का खेल दिखाया, लेकिन जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में क्या होता है यह देखने का मौका कम ही फैंस को मिलता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज स्वीप के बाद बीसीसीआई ने भारतीय ड्रेसिंग रूम की दुर्लभ झलक दिखाई दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द्रविड़ ने कही ये बात 


वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने कप्तान शिखर धवन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम यहां युवा टीम के साथ आए थे, जो इंग्लैंड में खेले थे, लेकिन वेस्टइंडीज की कंडीसन से अंजान थे. फिर भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया. दबाव में युवा प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, शिखर धवन ने बहुत ही अच्छी कप्तानी की. अब इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है. 


धवन ने लगवाए ये नारे 


राहुल द्रविड़ के बाद कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हमने सीरीज से पहले जो भी प्लानिंग की थी. वह सफल रही. सभी गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं और ये युवा टीम है, जो आगे अच्छा करेगी. आप सब जिस तरह से खेल रहे हो, आप बहुत दूर तक जाओगे. इसके बाद कप्तान धवन ने सभी को साथ आने के लिए कहा. फिर सभी गोल घेरा बनाकर खड़े हो गए. इसके बाद धवन ने पूछा हम कौन हैं. सभी ने इसके जबाव में कहा-चैंपियन. 



भारत ने जीती सीरीज 


भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 119 रनों से जीत दर्ज की. यह वेस्टइंडीज की वनडे में लगातार नौ हार थी. मैच में शुभमन ने नाबाद 98 रन बनाए, जबकि शिखर धवन ने 58 रनों का योगदान दिया. लेकिन बारिश ने मैच को दो बार बाधित किया और डकवर्थ-लुईस पद्धति पर 35 ओवर में लक्ष्य को संशोधित कर 257 कर दिया. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर