नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में एक खिलाड़ी ने फिर से बहुत ही खराब प्रदर्शन का नजारा पेश किया है. ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. ये प्लेयर अपनी अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम के ऊपर बोझ बन गया है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. 


इस खिलाड़ी को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) अपनी चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को अपने साथ ओपनिंग करने के लिए उतारा था, लेकिन ये बल्लेबाज उसमें बिल्कुल ही नाकाम रहा है. उनके बल्ले से रन ही नहीं निकल रहे हैं. रन बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मौका दिया जा सकता है. ईशान किशन टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गए हैं. 


खराब फॉर्म से जूझ रहा ये प्लेयर 


ईशान किशन बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करते हुए वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और कोई भी बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए है. ईशान किशन (Ishan Kishan) की धीमी गति से बैटिंग करने को लेकर भी आलोचना होती रही है. वह बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. उनके टीम में रहने को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने 41 गेंदों में 35 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे टी20 मैच में उन्होंने सिर्फ 2 रन ही बनाए. जब टीम इंडिया को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, तब वह टीम की नाव बीच मंझदार में छोड़कर वापस पवेलियन लौट गए. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में भी उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला था,लेकिन उस मैच में भी वह कोई भी बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए, ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा बोझ बन गए हैं. 


जगह ले सकते हैं कई बल्लेबाज 


ईशान किशन (Ishan Kishan)  को आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम ने बड़ी कीमत पर अपने साथ जोड़ा है, लेकिन वह उम्मीद पर खरे नहीं उतर रहे हैं. ऐसे में यह मुंबई टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ उनकी जगह ले सकते हैं. ऋतुराज बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने अपने दम पर सीएसके टीम को चैंपियन बनाया था. पिछले सीजन में वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके पास गेंद को हिट करने की गजब क्षमता है. 


सीरीज जीतने उतरा है भारत 


दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत की तरफ से सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई है. कोहली ने मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक लगाए. उन्होंने 41 गेंदों में 52 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही खतरनाक लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 19 रन बनाए. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोस्टन चेस ने 3 विकेट हासिल किए.