India vs Zimbabwe 2nd ODI Playing 11: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच बहुत ही धमाकेदार अंदाज में जीता. दूसरा वनडे मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा. केएल राहुल (KL Rahul) की कमान में टीम इंडिया (Team India) दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी. पहले मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. ऐसे में दूसरे वनडे मैच में कप्तान राहुल बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये होगी ओपनिंग जोड़ी


पहले वनडे मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग करने उतरे थे. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. ऐसे में दूसरे मैच में भी इन प्लेयर्स का ओपनिंग करना तय लग रहा है. तीसरे नंबर पर कप्तान केएल राहुल का उतरना तय है. राहुल (KL Rahul) एशिया कप से पहले लय हासिल करना चाहेंगे. राहुल जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 


ये रह सकता है मिडिल ऑर्डर 



पहले वनडे मैच में ओपनर्स के अलावा किसी भी प्लेयर को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में नंबर चार पर ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिल सकता है. वहीं, विकेटकीपर की जिम्मेदारी संजू सैमसन निभाते हुए नजर आ सकते हैं. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पिछले कुछ सालों में अपनी बैटिंग में सुधार किया है. छठे नंबर पर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को जगह मिल सकती है. दीपक हुड्डा कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर हैं. 


राहुल को है इन गेंदबाजों पर भरोसा 


पहले वनडे मैच में गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. दीपक चाहर (Deepak Chahar), अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. तीनों ही गेंदबाजों ने मैच में 3-3 विकेट चटकाए. इनकी बदौलत ही जिम्बाब्वे टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और भारतीय टीम मैच जीत गई. वहीं, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को एक और मौका मिल सकता है. कुलदीप यादव चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह आवेश खान को मौका मिल सकता है. आवेश खान (Avesh Khan) को एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम में जगह मिली है. 


दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम: 


केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, आवेश खान, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर.  


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


अपनी तस्वीर के साथ अपने प्रियजनों को दीजिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ