Asia Cup-2022, Super 4 Line Up: एशिया कप के सुपर-4 की चारों टीमें तय हो चुकी हैं. भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान ने सुपर-4 में जगह बना ली है. अब इन चारों की आपस में भिड़ंत होगी. टॉप-2 टीमें दुबई में 11 सितंबर को फिर फाइनल में खिताब के लिए आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम सुपर-4 में अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी जिस मुकाबले पर सभी की नजरें हैं. दरअसल, भारत और पाकिस्तान जब भी आमने-सामने होते हैं तो रोमांच चरम पर ही रहता है, फिर मैदान भले ही कोई भी हो. ऐसा ही दुबई में 4 सितंबर को होने की उम्मीद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत अपराजेय, पाक ने हॉन्ग कॉन्ग को दी मात


रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने एशिया कप में कमाल का प्रदर्शन किया और अभी तक अपराजेय है. उसने कोई मैच नहीं हारा है. पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया और फिर हॉन्ग कॉन्ग को रौंदा. वहीं, पाकिस्तान ने शुक्रवार को आखिरी लीग मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों के बड़े अंतर से हराकर सुपर-4 में जगह बनाई. खास बात है कि 8 दिन में भारत और पाकिस्तान फिर से भिड़ने को तैयार हैं. 28 अगस्त को दुबई में दोनों की लीग चरण में भिड़ंत हुई थी, तब टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.


सुपर-4 में 6 मैच


 


एशिया कप के सुपर-4 की बात करें तो कुल 6 मुकाबले होंगे जिसमें से 3 में भारतीय टीम उतरेगी. पाकिस्तान से भिड़ंत के बाद फिर उसका सामना 6 सितंबर को श्रीलंका से होगा. इसके दो दिन बाद यानी 8 सितंबर को अफगानिस्तान और भारत का मुकाबला होगा. वहीं, पाकिस्तान 7 सितंबर को अफगानिस्तान जबकि 9 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 का पहला मैच 3 सितंबर को होना है. दुबई में 11 सितंबर को फाइनल भिड़ंत होगी.


 


भारत है सबसे सफल


भारतीय टीम एशिया कप में सबसे सफल टीम है. उसने एशिया कप का पहला सीजन 1984 में जीता था. फिर 2 साल बाद यानी 1986 में श्रीलंका चैंपियन बना. इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार तीन बार 1988, 1991 और 1995 में एशिया कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. श्रीलंका ने 1997 में जबकि पाकिस्तान साल 2000 में खिताब जीता. 2004 और 2008 में श्रीलंकाई टीम विजेता बनी. 2010 में भारत ने फिर से खिताब पर कब्जा जमाया. 2012 में पाकिस्तान, 2014 में श्रीलंका चैंपियन बनने में कामयाब रहा. इसके बाद 2016 और 2018 में भारत चैंपियन बना. अब अगर टीम इंडिया जीतती है तो खिताबी हैट्रिक लगा देगी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर