Indian men's cricket team's final match against Pakistan: ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में दृष्टिबाधितों के लिए खेले जा रहे आईबीएसए विश्व खेल 2023 में भारतीय टीम का चमकदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए 7 विकेट से बांग्लादेश को हरा दिया. इसके साथ ही भारत खिताब जीतने के और नजदीक पहुंच गया है. अगर भारत यह टूर्नामेंट जीत जाता है तो इस साल क्रिकेट में यह भारत की बड़ी सफलता होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को हराया


रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलने का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 18 गेंद बाकी रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई.


इन 2 खिलाड़ियों ने दिखाया दम


सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए. भारतीय बल्लेबाजों (Indian Cricket Team) ने शुरुआत में 9 ओवर में 62 रन पर 2 विकेट लिए थे. इसके बाद गेंदबाजों ने अपने स्टाइल में बदलाव किया और 6 विकेट लेकर 144 रनों पर बांग्लादेश को रोक दिया. इसके बाद भारत के बल्लेबाज सुनील रमेश और नरेशभाई बालूभाई टुमडा ने 68 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. 


आज पाकिस्तान से होगी भिडंत


टूर्नामेंट आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा. इसमें भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की भिडंत पाकिस्तान से होगी. वह इस भिड़ंत में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) से पुरानी हार का बदला लेना चाहिए. पिछले हफ्ते लीग राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 18 रनों से हरा दिया था. अब भारतीय टीम के पास जवाब देने का सुनहरा मौका है. 


(एजेंसी भाषा)