मुंबई: अंडर-19 एशिया क्रिकेट कप के चौथे संस्करण के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा सोमवार को की गई. अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने इसकी घोषणा की. इस टूर्नामेंट का आगाज नौ नवम्बर से मलेशिया में हो रहा है, जो 20 नवम्बर तक जारी रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: VIDEO : पापा धोनी और CUTE जीवा ने जीत लिया सबका दिल


इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान हिमांशु राणा को सौंपी गई हैं. भारत ने इस टूर्नामेंट को तीन बार जीता है और वह इसका मौजूदा विजेता भी है. चयनकर्ताओं का मानना है कि 17 वर्षीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को भारत में जारी रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में शतक जड़ा था. 


भारतीय अंडर-19 टीम : हिमांशु राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान), अर्थव तडे, मंजोत कालरा, सलमान खान, अनुज रावत, हार्विक देसाई, रियान पराग, अनुकूल रॉय, शिवा सिंह, तनुष कोटियान, दर्शन नालकंडे, विवेकानंद तिवारी, आदित्य ठाकरे और मंदीप सिंह.