IND vs SA: संजू सैमसन की ये `गलती` पड़ गई टीम को भारी, नहीं तो भारत जीत जाता लखनऊ वनडे!
IND vs SA 1st ODI: संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए सीरीज के शुरुआती वनडे में 86 रनों की नाबाद पारी खेली. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 136.5 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए लेकिन उनकी ही एक `गलती` भारी पड़ गई.
Sanju Samson, Lucknow ODI: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की काफी कोशिशों के बावजूद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में हार झेलनी पड़ी. मेहमान टीम ने लखनऊ में खेले गए वर्षा बाधित इस मुकाबले में 9 रन से जीत दर्ज की. मुकाबले को बारिश के कारण 40-40 ओवर का किया गया था. सैमसन ने नाबाद अर्धशतक जमाया लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए.
दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में बनाई बढ़त
कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता और दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मेहमान टीम ने निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट पर 249 रन बनाए जिसके बाद भारत 8 विकेट खोकर 240 रन ही बना पाया. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने नाबाद 86 रन बनाए. संजू ने 63 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्के जड़े. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों पर आठ चौके लगाते हुए 50 रन का योगदान दिया. मेहमान टीम के लिए पेसर लुंगी एंगिडी ने तीन विकेट अपने नाम किए.
संजू की 'गलती' पड़ी भारी
केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन तेजी से रन बनाने की कोशिशों में लगे थे. भारतीय टीम को अंतिम तीन ओवर में 45 रन की जरूरत थी. क्रीज पर शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन मौजूद थे. लुंगी एनगिडी को ओवर के लिए गेंद थमाई गई. पहली गेंद वाइड रही, फिर संजू ने चौका जड़ा. अगली गेंद पर सिंगल लिया, लेकिन तीसरी बॉल पर शार्दुल ठाकुर को केशव महाराज ने कैच आउट कर दिया. कुलदीप यादव चौथी गेंद पर बावुमा के हाथों लपके गए. फिर आवेश खान बल्लेबाजी को उतरे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर सैमसन सिंगल नहीं ले पाए जिससे अगले ओवर में स्ट्राइक आवेश खान को मिली. अगर सिंगल हो जाता तो अगले ओवर में स्ट्राइक संजू को मिलती और शायद मैच का रुख बदल जाता.
39वें ओवर में बने केवल सात रन
आवेश ने 39वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर कोई रन ही नहीं लिया. अगली दो गेंदों पर भी सिर्फ दो ही रन बने और 5वीं गेंद पर आवेश आउट हो गए. इस तरह 5 गेंद पर सिर्फ दो ही रन मिले. रवि बिश्नोई ने अंतिम गेंद पर चौका लगाया. आखिरी ओवर में दबाव पूरी तरह संजू पर आ गया क्योंकि तब टीम इंडिया को जीत के लिए 30 रन की जरूरत थी. तबरेज शम्सी के इस ओवर की पहली गेंद वाइड रही, फिर सैमसन ने छक्का जड़ा. अगली चार में से तीन गेंदों पर सैमसन ने चौके लगाए. आखिरी गेंद पर सैमसन ने सिंगल लिया और दक्षिण अफ्रीका ने मैच नौ रन से जीत लिया.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर