IND W vs WI W: 3 फिफ्टी.. 1 शतक, बाल-बाल बचा 7 साल पुराना 'महारिकॉर्ड', ग्लैमर गर्ल ने खत्म किया इंतजार
Advertisement
trendingNow12572939

IND W vs WI W: 3 फिफ्टी.. 1 शतक, बाल-बाल बचा 7 साल पुराना 'महारिकॉर्ड', ग्लैमर गर्ल ने खत्म किया इंतजार

IND W vs WI W: भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के परखच्चे उड़ाती नजर आ रही है. टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में रनों का अंबार लगाकर इतिहास रच दिया है. मुकाबले में स्मृति मंधाना ने फिफ्टी ठोकी जबकि हरलीन देओल ने भी वनडे में शतक के इंतजार को खत्म कर दिया है. 

 

Team India

IND W vs WI W: भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के परखच्चे उड़ाती नजर आ रही है. टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में रनों का अंबार लगाकर इतिहास रच दिया है. मुकाबले में स्मृति मंधाना ने फिफ्टी ठोकी जबकि हरलीन देओल ने भी वनडे में शतक के इंतजार को खत्म कर दिया है. भारत की तरफ से 3 अर्धशतक देखने को मिले जबकि एक शतकीय पारी दिखी. इन पारियों के दम पर टीम इंडिया ने 7 साल पुराने महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

प्रचंड फॉर्म में मंधाना

टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं. उन्होंने एक के बाद एक बेहतरीन पारियां खेलीं. इस मैच में भी मंधाना ने 53 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दी. उनका साथ देने उतरीं पत्रिका रावल ने भी कमाल की पारी खेली. पत्रिका ने पिछले ही मैच में अपना डेब्यू किया था. अगले ही मुकाबले में उन्होंने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली खूब तारीफ बटोरी. मंधाना के विकेट के बाद उतरी हरलीन देओल ने भी शतक का इंतजार खत्म कर दिया है. 

लंबे समय से थी शतक की तलाश 

हरलीन देओल भारत के लिए 14 वनडे खेल चुकी हैं, लेकिन उन्होंने इस मैच से पहले महज 2 फिफ्टी लगाई थीं. इस मुकाबले में उतरी हरलीन ने 16 चौकों की मदद से बेहतरीन अंदाज में 115 रन की पारी खेली. कप्तान कौर का बल्ला खामोश नजर आया और महज 22 रन के स्कोर पर अपना विके गंवा बैठीं. चौथे नंबर पर उतरीं जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 52 रन ठोक दिए. उनकी पारी में 6 चौके जबकि एक छक्का देखने को मिला. 

ये भी पढ़ें.. शाहीन अफरीदी को क्या हुआ... खुद हो रहे टीम से बाहर, PCB से की थी गुजारिश

7 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय महिला टीम ने अपने वनडे रिकॉर्ड में सबसे बड़े टोटल की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम ने साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में भी स्कोरबोर्ड पर 358 रन टांग दिए थे. एक बार फिर इस चोकड़ी के दम पर टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम अगली बार ये रिकॉर्ड कब तोड़ती है. 

Trending news