रांची: दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. उसके ओपनर एडेन मार्करम (Aiden Markram) दाहिनी कलाई में लगी चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट (Ranchi Test) शनिवार से रांची में खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. भारत ने दक्षिण अफ्रीकी (India vs South Africa) टीम को पहले टेस्ट में 203 रन और दूसरे टेस्ट में पारी व 137 रन से हराया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के अनुसार, ‘एडेन मार्करम को दूसरे मैच की दूसरी पारी में चोट लगी. मेहमान टीम को मैच में एक पारी और 137 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. मुकाबले में खराब प्रदर्शन करने के कारण मार्करम ने किसी मजबूत चीज पर अपना गुस्सा निकाला, जिसके कारण वे खुद को चोटिल कर बैठे.’

यह भी पढ़ें: INDvsSA: क्या रांची टेस्ट में खेल सकते हैं जोंटी रोड्स, हरभजन सिंह ने दी यह सलाह...

ओपनर एडेन मार्करम ने इस पर कहा, ‘इस तरह घर वापस जाना दुखद है. मैं पूरी तरह से समझ गया हूं कि मैंने क्या गलती की. मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. हमारी टीम में यह अस्वीकार्य है और टीम को गलत तरीके से प्रभावित करने के कारण मुझे सबसे ज्यादा दुख हो रहा है.’


मार्करम ने कहा, ‘मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है. मुझे यकीन है अन्य खिलाड़ियों ने भी इससे सीख ली है. हम समझते हैं कि खेल में भावनाएं बहुत अधिक होती हैं और कभी-कभी गुस्सा आप पर हावी हो जाता है जैसा कि इस बार मेरे साथ हुआ. लेकिन जैसा मैंने कहा कि मैं कोई बहाना नहीं बना सकता. मैंने इसकी पूरी जिम्मेदारी ली है. मैंने टीम से माफी मांगी है और उम्मीद है कि मैं जल्द ही इसकी भरपाई करुंगा.’ मार्करम की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है.