नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप  2021 (ICC T20 World Cup 2021) 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द इसका फैसला हो जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले ये कयास लगना शुरू हो गए हैं कि कौन से खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. हालांकि इस बार एक युवा खिलाड़ी ऐसा सा भी है जिसे टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलना तय लग रहा हैं. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी ने अपना भारतीय डेब्यू करने से पहले कोहली के साथ पंगा लिया था.


कोहली और सूर्यकुमार में हुई थी झड़प


आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक मैच में विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ स्लेजिंग की थी. बता दें कि आईपीएल 2020 सीजन के दौरान सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच कुछ स्लेजिंग हुई, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के स्लेज करने पर सूर्यकुमार यादव ने उन्हें घूरा था. विराट के साथ हुई इस स्लेजिंग पर सूर्यकमार यादव ने खुलकर अपनी बात कही है. मुंबई इंडियंस के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत करते हुए सूर्यूकुमार यादव ने कहा, 'बात केवल मेरी नहीं है विराट अपने खिलाफ खेलने वाले हर बल्लेबाज के सामने ऐसे ही मुश्किल खड़ी करते हैं.'


हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया और जबर्दस्त प्रदर्शन दिखाया और अब ये कहना गलत नहीं होगा कि टी20 में उनकी जगह पक्की लग रही है. 


सूर्यकुमार यादव को मौका मिलना तय!


टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जगह तय मानी जा रही है. टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सूर्यकुमार यादव नंबर 5 पर बल्लेबाजी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. सूर्यकुमार यादव जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है. टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सूर्यकुमार यादव की एंट्री पक्की लग रही है. टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सूर्यकुमार यादव अगर नंबर 5 पर खेलते हैं, तो फिर श्रेयस अय्यर की जगह खतरे में है. श्रेयस अय्यर चोट की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं.