हैदराबाद: संजू सैमसन इंडियन टी20 लीग (IPL) के 12वें सीजन में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. राजस्थान के इस बल्लेबाज ने हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार (29 मार्च) को शतकीय पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू ने 55 गेंदों पर 102 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान (Royals) ने 2 विकेट पर 198 का स्कोर खड़ा किया. पिछले दो आईपीएल में 6 शतक लगाए गए, जिनमें से सबसे ज्यादा 5 सनराजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान रॉयल्स ने सनराजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. उसके कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 गेंद पर 70 रन की पारी खेली. लेकिन मैच का आकर्षण संजू सैमसन का खेल रहा, जिन्होंने 102 रन की पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए. सैमसन और रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की.


24 साल के इस खिलाड़ी ने 2017 के आईपीएल में भी दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए आरपीएस के खिलाफ भी 63 गेंदों में 102 की पारी खेली थी. इसके बाद 2018 में राजस्थान रॉयल्स् की तरफ से आरसीबी के खिलाफ नाबाद 92 रन बनाए थे. वहीं, 2014 और 2015 में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध क्रमश: 74 और 76 रनों की पारी खेली.


2018 में सैमसन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने दिए थे 8 करोड़
संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ की, लेकिन इस सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. 2013 में वह राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े. टीम के रेगुलर विकेटकीपक दिशांत याग्निक के चोटिल होने के बाद उन्हें इस टीम में पहला मौका मिला. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की और जेम्स फॉक्नर का शानदार कैच लपककर दुनिया की नजरों में आए. इसके बाद संजू दिल्ली डेयर डेविल्स का भी हिस्सा बने. 2018 की आईपीएल नीलामी में टीमों के बीच संजू को खरीदने की काफी होड़ दिखाई दी थी. राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ की बोली लगाकर संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया था.


2015 में किया था T20 मैचों में पदार्पण
आईपीएल 2013 में अधिकारिक ऑनलाइन वोटिंग में सेशन का संजू को सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया था. संजू ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिये ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पदार्पण किया था.