IPL: 332 खिलाड़ियों की नीलामी आज, जानें टीमों से लेकर पर्स की पूरी जानकारी
IPL Auction: आईपीएल की नीलामी में एक-एक करके 332 खिलाड़ियों के नाम पुकारे जाएंगे. इनमें 186 भारतीय और 146 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का वक्त करीब आ गया है. यह नीलामी (IPL Aucrion) गुरुवार (19 दिसंबर) को कोलकाता में होनी है. आईपीएल (IPL) की यह बहुप्रतीक्षित नीलामी इस बार दोपहर में होगी. इसमें एक-एक करके कुल 332 खिलाड़ियों के नाम पुकारे जाएंगे. इनमें 186 भारतीय और 146 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. अब देखना यह है कि फ्रेंचाइजी इनमें से कितने खिलाड़ियों पर दांव लगाती हैं. नीलामी कराने की जिम्मेदारी ब्रिटेन के ह्यूज एमीएडीस के पास होगी. वे अब तक करीब 2500 ऑक्शन करवा चुके हैं.
आईपीएल में कुल 8 फ्रेंचाइजी हैं. इनमें से पांच टीमें किंग्स XI पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. इन सभी टीमों के पास 25 करोड़ रुपए से अधिक का पर्स बाकी है. सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमों में ज्यादा बदलाव आने की संभावना नहीं है. आईपीएल की हर टीम के लिए अधिकतम पर्स करीब 82 करोड़ रुपए है. इनमें से वह उतने ही पैसे खर्च कर सकती हैं, जितने उनके पास बाकी हैं. आईपीएल 2020 (IPL 2020) की नीलामी को लेकर कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब नीचे दिए गए हैं.
आईपीएल ऑक्शन कब होगा?
आईपीएल ऑक्शन 2020 (IPL Auction 2020) गुरुवार (19 दिसंबर) को दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
नीलामी किस शहर में होगी?
आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कोलकाता में होगी.
कितने खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया?
- नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इनमें से 332 शॉर्टलिस्ट किए गए. इनमें से 73 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी क्योंकि टीमों के पास इतने ही स्लॉट खाली हैं.
किस चैनल पर होगा सीधा प्रसारण?
- आईपीएल ऑक्शन का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1हिंदी/ 1 एचडी हिंदी के साथ ही स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, 1 पर होगा. हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी.