नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat kohli) पिछले कुछ सालों से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) को खिताब जिताने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पिछले दो सालों से टीम ने आखिरी स्थानों पर रहते हुए टूर्नामेंट खत्म किया था. इस बार टीम में सबसे कम खिलाड़ी हैं जबकि  टीम ने इस साल 8 नए खिलाड़ी खरीदे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें सबसे दिलचस्प बात यह रही की टीम ने इसी साल डेल स्टेन को रिलीज किया था और उन्हीं को फिर खरीद भी लिया. लेकिन सबसे बड़े खिलाड़ी जो इस बार टीम में शामिल हुए हैं उनमें क्रिस मॉरिस और एरॉन फिंच के नाम खास हैं. 


यह भी पढ़ें: भारत-पाक का 1996 का वह यादगार मैच, जब जडेजा ने जमकर की थी बॉलर्स की धुनाई
 


ये खिलाड़ी खरीदे बेंगलुरू की टीम ने
इस साल बेंगलुरू की टीम ने 8 खिलाड़ी खरीदे हैं. इनमें क्रिस मॉरिस (10 करोड़), एरॉन फिंच (4.4 करोड़), डेल स्टेन ( 2 करोड़), केन रिचर्डसन (4 करोड़), इसुरु उदाना (50 लाख), जोशुआ फिलिप (20 लाख), पवन देशपांडे (20 लाख) और शाहबाज अहमद (20 लाख)) शामिल हैं. 


ये खिलाड़ी नहीं दिखेंगे टीम में इस बार
इस साल टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इनमें कॉलिन डी ग्रैंडहोम, डेल स्टेन, नाथन कूल्टर-नाइल, शिमरॉन हेटमायर, टिम साउदी, हेनरिक क्लासेन, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, मिलिंद कुमार, प्रार्थना रे बर्मन शामिल हैं. 



RCB Schedule IPL 2020:


दिन तारीख विरोधी टीम स्थान
मंगलवार 31 मार्च कोलकाता नाइट राइडर्स बेंगलुरू
रविवार  5 अप्रैल मुंबई इंडियन्स मुंबई
मंगलवार 7 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद बेंगलुरू
शुक्रवार 10 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली
मंगलवार  14 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब मोहाली
शनिवार 18 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स बेंगलुरू
बुधवार 22 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स बेंगलुरू
शनिवार 25 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स जयपुर
सोमवार 27 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई
रविवार 3 मई  किंग्स इलेवन पंजाब बेंगलुरू
मंगलवार 5 मई सनराइजर्स हैदराबाद हैदराबाद
रविवार 10 मई सनराइजर्स हैदराबाद बेंगलुरू
गुरुवार 14 मई चेन्नई सुपर किंग्स बेंगलुरू
रविवार 17 मई मुंबई इंडियन्स बेंगलुरू

 




बेंगलुरू की नई टीम: 
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एरॉन फिंच, पार्थिव पटेल, जोशुआ फिलिप, 
स्पिनर्स: पवन नेगी,  वॉशिंगटन सुंदर,  युजवेंद्र चहल.
पेसर्स:  मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, केन रिचर्डसन,  
ऑलराउंडर: मोईन अली, क्रिस मॉरिस, शिवम दुबे, इसुरु उदाना,
विकेटकीपर: पार्थिव पटेल, जोशुआ फिलिप, शाहबाज अहमद.