IPL 2021: Rajasthan Royals ने उड़ाया Punjab Kings का मजाक, बल्लेबाजी कोच ने कर दी बोलती बंद
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने एक फोटो शेयर कर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का मजाक उड़ाने की कोशिश की है. जिसके बाद पंजाब के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने राजस्थान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14 वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना करेगी. आईपीएल 9 अप्रैल से चेन्नई में शुरू हो रहा है और ये दोनों टीमें 12 अप्रैल को एक दूसरे का सामना करेंगी. लेकिन इससे पहले राजस्थान ने एक फोटो शेयर कर पंजाब का मजाक उड़ाने की कोशिश की है. जिसके बाद पंजाब के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने राजस्थान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
राजस्थान ने उड़ाया मजाक
दरअसल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने स्टार ऑलरांउडर राहुल तेवतिया का एक फोटो शेयर कर पंजाब किंग्स का मजाक उड़ाया है. इस फोटो के कैप्शन में तेवतिया पूछ रहे हैं कि हमारा पहला मैच किसके खिलाफ है? तभी राजस्थान उनको जवाब देता है कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ. इस बात पर राहुल (Rajasthan Royals) हंसने लगते हैं.
एक ओवर में लगा दिए थे 5 छक्के
दरअसल राजस्थान ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने पिछले सीजन एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर सभी खबरें बटोर ली थीं. उन्होंने ये कारनामा आईपीएल 2020 के एक लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ ही किया था. इस मैच में एक बड़े स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम मुश्किल में थी. तभी तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल के एक ही ओवर में 5 लंबे छक्के लगाकर मैच को राजस्थान की छोली में डाल दिया था. उस मैच के बाद से तेवतिया सभी की नजरों में आ गए थे.
वसीम जाफर ने दिया जवाब
राजस्थान ने जैसे ही ये फोटो शेयर की तभी पंजाब के कोच वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी उन्हें इसी भाषा में जवाब दिया. वसीम (Wasim Jaffer) ने इस ट्वीट के जवाब में कहा, 'इयोन को पता है कि तुम क्या सोच रहे हो.' जाफर ने ये ट्वीट इसलिए किया है कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने आईपीएल की शुरुआत से पहले ही ये कह दिया कि राज्सथान इस सीजन में जोस बटलर और बेन स्टोक्स के साथ ओपनिंग करेगी. इस बात का मजाक इसलिए उड़ रहा है क्योंकि आईपीएल में मॉर्गन केकेआर के कप्तान हैं लेकिन फिर भी वो राजस्थान के बारे में बात कर रहे हैं.