नई दिल्ली: आईपीएल 2022 बहुत ही शानदार होने वाला है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में चार बार खिताब पर कब्जा जमाया है. सीएसके पिछले सीजन की विजेता टीम है. इस बार वह खिताब बचाने मैदान पर उतरेगी. सीएसके टीम में ज्यादातर खिलाड़ी 30 साल की उम्र के ही हैं. 


चार बार जीता सीएसके ने खिताब 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएसके (CSK) ने अब तक 2010, 2011, 2018 और 2021 में 4 बार आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा ये टीम 2020 को छोड़कर हर आईपीएल (IPL) के प्लेऑफ तक पहुंची है. पिछले सीजन सीएसके ने केकेआर को हराकर खिताब जीता है. इस बार भी सीएसके टीम खिताब की प्रबल दावेदार है. 


सीएसके के पास है शानदार कप्तान 


सीएसके टीम के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा करिश्माई कप्तान हैं. उन्होंने अपने दम पर सीएसके को कई मैच जिताए हैं. वह प्लेयर्स से बेहतरीन प्रदर्शन करवाना जानते हैं. इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्होंने कई मैच विनर्स प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा है. 


सीएसके की पूरी टीम ( CSK Team 2022 Players List) 


रवींद्र जडेजा


महेंद्र सिंह धोनी


मोईन अली


रुतुराज गायकवाड़


ड्वेन ब्रावो


अंबाती रायडू


केएम आसिफ गेंदबाज


तुषार देशपांडे


दीपक चाहर


शिवम दुबे


महेश दीक्षाना


राजवर्धन हैंगरकेकर


सिमरजीत सिंह


डेवोन कॉनवे


ड्वेन प्रिटोरियस


मिशेल सेंटनर


एडम मिल्ने गेंदबाज


सुभ्रांशु सेनापति


मुकेश चौधरी


प्रशांत सोलंकी


सी हरि निशांत


एन जगदीसन


क्रिस जॉर्डन


के भगत वर्मा