पिता हैं मोची, बेटे की IPL में खुल गई किस्मत; इस टीम ने रातोंरात बदल दी जिंदगी
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 समाप्त हो चुका है. मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की लॉटरी खुल गई है. मेगा ऑक्शन के बाद ये प्लेयर लखपति बन गया है.
नई दिल्ली:आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 समाप्त हो चुका है. मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की लॉटरी खुल गई है. ऐसा ही एक खिलाड़ी है, जिसकी मेगा ऑक्शन में किस्मत जग गई है. इस प्लेयर के पिता जी मोची का काम करते हैं. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
इस खिलाड़ी की खुली किस्मत
जलालाबाद से रमेश कुमार बेलानी उर्फ नारायण को आईपीएल मेगा ऑक्शन में केकेआर टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. ये पैसा भले ही आपको कम लगे, लेकिन नारायण जैसे खिलाड़ी के लिए ये बहुत ही बड़ी रकम है. टेनिस गेंद के क्रिकेट में वे 'नारायण जलालाबादी' के नाम से मशहूर हैं. वे लोकल टूर्नामेंट में हमेशा से ही लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. उनके पास विकेट पर टिकने की गजब क्षमता है.
पिता करते हैं मोची और बूट पॉलिश का काम
रमेश कुमार बेलानी उर्फ नारायण पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद के रहने वाले हैं. नारायण के पिता मोची है और बूट पॉलिश का कार्य करते हैं. बेहद गरीबी से निकल नारायण ये मुकाम हासिल किया है, जिसके बाद जलालाबाद उसके पारिवारिक सदस्यों में खुशी का माहौल है यह खबर जैसे ही नारायण के पारिवारिक सदस्यों तक पहुंची तो परिवार में खुशी का माहौल पैदा हो गया बधाईयां देने वालों का तांता लग गया हालाँकि नारायण के माता पिता का कहना है कि बेहद गरीबी में रहकर उन्होंने समय बिताया लेकिन आज उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है जहां बच्चे के कामयाब होने की खुशी है वहीं उन्हें इस बात का भी गर्व है कि उनके बेटे ने जलालाबाद शहर व पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है.
माता-पिता राजस्थान से संबंधित
नारायण के माता पिता राजस्थान से संबंधित हैं. 20 साल पहले उनके पिता राजस्थान के हनुमानगढ़ से काम की तलाश में पंजाब के जलालाबाद आ गए थे.उनकी मां चूड़ी बेचने का काम करती हैं.रमेश की इस सफलता के बाद उनके पिता को अब आजीविका के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा. नारायण का परिवार बहुत ही कठिनाई से भरण-पोषण करता था. अब उनके घर में खुशियां आईं हैं.